- संसदीय कार्य मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सोमवार को संसद के मानसून सत्र से पहले आज बैठकों का सिलसिला चलेगा. केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से सरकार के विधायी कार्यों के बारे में विपक्ष को अवगत कराया जाएगा.
- लोकसभा अध्यक्ष ने भी बुलाई बैठक
आज शाम 4 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में ओम बिरला सभी पार्टियों से सत्र सुचारू रूप से चले इसकी अपील करेंगे.
- बीजेपी कार्यसमिति बैठक
मानसून सत्र को लेकर बीजेपी भी तैयार है. ऐसे में सत्र से पहले बीजेपी अपनी कार्यकारी समिति की बैठक करेगी. बैठक में पार्टी तय करेगी कि इस सत्र में पार्टी की तरफ से किन-किन मुद्दों को उठाया जाएगा. साथ ही सरकार के बिल और संसदीय कार्यों को लेकर किस तरह की रणनीति रखनी है.
- कांग्रेस सांसदों की बैठक
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. केंद्र सरकार को मॉनसून सत्र में घेरने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
- मौसम अपडेट
उत्तराखंड में भारी बारिश और गर्जना के साथ बौछार की संभावना है. देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं. चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं.
- AAP का डिजिटल अभियान
आज से 1 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी डिजिटल रजिस्ट्रेशन अभियान चलाएगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल की बिजली की 4 गारंटी पर घर-घर जाकर जनता को बताया जाएगा. इन 4 गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा.
- नैनीताल में तापसी की शूटिंग
नैनीताल में आज से शूटिंग की शुरुआत करेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू. नैनीताल, भवाली, रामगढ़ और सातताल में शूटिंग करेंगी. शूटिंग 40 दिनों तक चलेगी.
- गुप्त नवरात्रि की नवमी आज
आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि आज है. इसी दिन गुप्त नवरात्रि का समापन हो जाएगा. इस दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी की कृपा से ही संसार के सभी सुखों की प्राप्ति होती है और गुप्त सिद्धियां भी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक. कांग्रेस ने भी अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई. उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी. नैनीताल में शूटिंग की शुरुआत करेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news toady
- संसदीय कार्य मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सोमवार को संसद के मानसून सत्र से पहले आज बैठकों का सिलसिला चलेगा. केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से सरकार के विधायी कार्यों के बारे में विपक्ष को अवगत कराया जाएगा.
- लोकसभा अध्यक्ष ने भी बुलाई बैठक
आज शाम 4 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में ओम बिरला सभी पार्टियों से सत्र सुचारू रूप से चले इसकी अपील करेंगे.
- बीजेपी कार्यसमिति बैठक
मानसून सत्र को लेकर बीजेपी भी तैयार है. ऐसे में सत्र से पहले बीजेपी अपनी कार्यकारी समिति की बैठक करेगी. बैठक में पार्टी तय करेगी कि इस सत्र में पार्टी की तरफ से किन-किन मुद्दों को उठाया जाएगा. साथ ही सरकार के बिल और संसदीय कार्यों को लेकर किस तरह की रणनीति रखनी है.
- कांग्रेस सांसदों की बैठक
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. केंद्र सरकार को मॉनसून सत्र में घेरने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
- मौसम अपडेट
उत्तराखंड में भारी बारिश और गर्जना के साथ बौछार की संभावना है. देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं. चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं.
- AAP का डिजिटल अभियान
आज से 1 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी डिजिटल रजिस्ट्रेशन अभियान चलाएगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल की बिजली की 4 गारंटी पर घर-घर जाकर जनता को बताया जाएगा. इन 4 गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा.
- नैनीताल में तापसी की शूटिंग
नैनीताल में आज से शूटिंग की शुरुआत करेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू. नैनीताल, भवाली, रामगढ़ और सातताल में शूटिंग करेंगी. शूटिंग 40 दिनों तक चलेगी.
- गुप्त नवरात्रि की नवमी आज
आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि आज है. इसी दिन गुप्त नवरात्रि का समापन हो जाएगा. इस दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी की कृपा से ही संसार के सभी सुखों की प्राप्ति होती है और गुप्त सिद्धियां भी.