अयोध्या पर वर्चुअल बैठक करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर अहम बैठक करेंगे. पीएम मोदी इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ एक वर्चुअल बैठक में अयोध्या के विकास को लेकर भावी दृष्टिकोण पेश करेंगे.
राज्यपाल आवास पर धरना देंगे किसान
केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा देशभर में राज्यपाल आवास पर धरना देंगे, साथ ही राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे. जिसमें एमएसपी स्वामीनाथन फार्मूले के अनुरूप देने की मांग की जाएगी.
उत्तराखंड में भी विरोध
तीनों कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रभारी ऊषा तोमर के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. सुबह 9:45 तक सभी सदस्यों से प्रदेश कार्यालय पहुंचने को कहा गया है.
सीएम तीरथ रावत के कार्यक्रम
आज सीएम तीरथ रावत अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा देहरादून से प्रदेश के विभिन्न ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को लोकार्पण करेंगे.
मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तक बौछारें पड़ सकती हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. राज्य में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तक बारिश के आसार हैं. विशेषकर नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में कुछ जगहों पर बारिश का प्रभाव रह सकता है.
सभी दुकानें बंद
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू के बीच आज सप्ताह के अंत में प्रदेशभर में सभी दुकानें बंद रहेंगी.
महाकुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा
हरिद्वार महाकुंभ में कोविड-19 टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में अपर मेला अधिकारी डॉ. संजय जैन ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा जिलों में तैनात डॉक्टरों को हरिद्वार पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. ये वो डॉक्टर हैं जिनकी ड्यूटी हरिद्वार कुंभ मेले में लगाई गई थी.
लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन संचालन
कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड के लिए निरस्त हुई ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. आज ट्रेन नंबर-02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा.
अपने शहर में रहेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव कानपुर के परौंख पहुंचे हैं. स्पेशल प्रेसीडेंसियल ट्रेन से 25 जून की शाम को कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति आज शहर में जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और पुराने परिचित लोगों से मिलेंगे.
बचपन के दोस्त से मिलने जाएंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने बचपन के दोस्त और कानपुर कपड़ा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल से मिलने के लिए खुद उनके घर जाएंगे बाकी सभी लोग राष्ट्रपति से मिलने के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे. भारी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति करीब आधे घंटे रुककर सर्किट हाउस आ जाएंगे.
संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र को मंजूरी
आज का दिन संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में खास है. यह अंतरराष्ट्रीय संगठन औपचारिक रूप से 24 अक्टूबर 1945 को वजूद में आया था लेकिन इसके घोषणापत्र को उसी वर्ष 26 जून को स्वीकार किया गया था और इसपर 50 देशों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए थे.
केंद्रीय कर्मचारियों की मांगे होंगी पूरी
आज कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, वित्त मंत्रालय के अधिकारी और DoPT के प्रतिनिधियों की मीटिंग होगी. केंद्रीय कर्मचारियों की कई डिमांड पूरी होने की संभावना हैं, इसमें महंगाई भत्ते के अलावा दूसरी कई डिमांड भी बैठक में रखी जाएंगी.
टॉयकैथॉन 2021 के विजेता की घोषणा
आज होगी टॉयकैथॉन 2021 के विजेता की घोषणा. इसे संयुक्त रूप से शिक्षा मंत्रालय, डब्ल्यूसीडी मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, डीपीआईआईटी, कपड़ा मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और एआईसीटीई द्वारा 5 जनवरी 2021 को क्राउड-सोर्स इनोवेटिव टॉयज और गेम्स आइडियाज के लिए लॉन्च किया गया था. देश भर से मिले 1567 विचारों को 22 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले तीन दिनों के ऑनलाइन टॉयकैथॉन ग्रैंड फिनाले के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस हर वर्ष 26 जून को मनाया जाता है. नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण के लिए 'संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने 1987 को यह प्रस्ताव पारित किया था और तभी से हर साल लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसे मनाया जाता है.