- G7 समिट में पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में हो रही G7 समिट में वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं. आज भी उनका यहां भाषण होना है. इस बार G7 में कोरोना वायरस, फ्री ट्रेड और पर्यावरण पर विस्तार से चर्चा होने जा रही है. ये दूसरी बार है जब पीएम मोदी इस समिट में हिस्सा ले रहे हैं.
- दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM तीरथ
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिवसीय दौर पर रविवार शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अपने इस दौर पर वह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 14 और 15 जून को विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे.
- मुख्यमंत्री कार्यक्रम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज देहरादून स्थित गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में PVC टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे. शाम 5 बजे करीब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
- आज होगा सैनिटाइजेशन
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के बीच आज सभी भीड़भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं 14 जून को सभी व्यवसायों से संबंधित दुकानें सुबह 8 से शाम 5 बजे तक दुकाने खुलेंगी.
- ट्रेन का संचालन
कोरोना के कम होते मामलों में बीच आज से शुरू हो रहा है. 05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन.
- मौसम का यलो अलर्ट
पर्वतीय और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होगी. मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलेंगी. यलो अलर्ट में देहरादून, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार की संभावना है. मैदानी जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
- अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म दिवस
हर साल 13 जून को अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस मनाया जाता है. यह दिन प्रतिवर्ष एल्बिनिज़्म के बारे में लोगों में जागरूक करने और एल्बिनिज्म से पीड़ित लोगों के मानवाधिकारों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
फटाफट अंदाज में जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.
news today
- G7 समिट में पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में हो रही G7 समिट में वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं. आज भी उनका यहां भाषण होना है. इस बार G7 में कोरोना वायरस, फ्री ट्रेड और पर्यावरण पर विस्तार से चर्चा होने जा रही है. ये दूसरी बार है जब पीएम मोदी इस समिट में हिस्सा ले रहे हैं.
- दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM तीरथ
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिवसीय दौर पर रविवार शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अपने इस दौर पर वह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 14 और 15 जून को विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे.
- मुख्यमंत्री कार्यक्रम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज देहरादून स्थित गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में PVC टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे. शाम 5 बजे करीब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
- आज होगा सैनिटाइजेशन
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के बीच आज सभी भीड़भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं 14 जून को सभी व्यवसायों से संबंधित दुकानें सुबह 8 से शाम 5 बजे तक दुकाने खुलेंगी.
- ट्रेन का संचालन
कोरोना के कम होते मामलों में बीच आज से शुरू हो रहा है. 05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन.
- मौसम का यलो अलर्ट
पर्वतीय और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होगी. मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलेंगी. यलो अलर्ट में देहरादून, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार की संभावना है. मैदानी जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
- अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म दिवस
हर साल 13 जून को अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस मनाया जाता है. यह दिन प्रतिवर्ष एल्बिनिज़्म के बारे में लोगों में जागरूक करने और एल्बिनिज्म से पीड़ित लोगों के मानवाधिकारों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.