पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन की वर्चुअल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग के जरिए दोनों देशों के बीच के रिश्तों को मजबूत करते हुए ‘रोडमैप-2030’ को लॉन्च करेंगे.
अमेरिका की यात्रा पर रोक
अमेरिकी सरकार ने आज से अपने देश में भारतीयों की यात्रा पर रोक लगा दी है. भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण अमेरिका ने ये सख्त फैसला लिया है.
जेपी नड्डा का बंगाल दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 और 5 मई को बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलेंगे.
बेस अस्पताल का उद्घाटन
सीएम तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में बेस अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. कुंभ मेले के दौरान बेस अस्पताल का निर्माण किया गया था.
ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज से कर्फ्यू
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.
आज मिलेगी वैक्सीन
उत्तराखंड को आज केंद्र सरकार की तरफ से एक लाख 20 हजार वैक्सीन मिलेगी.
पिथौरागढ़ डीएम की बैठक
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
ICAI CA मई परीक्षा
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA मई परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को आज फिर से खोल रहे हैं. संस्थान 4 मई, 2021 को रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोल देगा और इसे 6 मई, 2021 को बंद कर देगा.
अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस आज. इस दिन को वर्ष 1999 से लगातार अग्निशामकों के बलिदानों को चिन्हित और उन्हें सम्मानित करने के लिए मनाया जा रहा है जो समुदाय और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के यथासंभव प्रयास करते हैं.
विश्व अस्थमा दिवस
विश्व अस्थमा दिवस प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है. वर्तमान में वायु प्रदूषण को देखते हुए अस्थमा के रोगियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अस्थमा विरोध की जागरूकता एवं शिक्षा के लिए इस इस दिन को पूरे विश्व में मनाया जाता है.