- पीएम ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगे. पीएम दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. - सीएम तीरथ भी पीएम संग बैठक में जुड़ेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से जुड़ेंगे. कोरोना को लेकर राज्य की स्थिति पर करेंगे चर्चा. - एलिफेंट कॉरिडोर मामले पर सुनवाई
राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में एलिफेंट कॉरिडोर को डिनोटिफाइड करने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में होगी सुनवाई. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ पूर्व में ही सरकार के फैसले पर रोक लगा चुकी है. मामले में राज्य सरकार, राज्य जैव विविधता बोर्ड, केंद्र सरकार समेत अन्य पक्षकार अपना जवाब पेश करेंगे. - इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल
ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सार्वजनिक क्षेत्र की चारों जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं. एम्पलाइज एसोसिएशन नॉर्थ जोन के संयुक्त सचिव विक्रम गुसाईं के नेतृत्व में इंश्योरेंस से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी धरना देंगे. - मसूरी मजदूर संघ के सदस्य होंगे निर्वाचित
मसूरी मजदूर संघ में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पदाधिकारी निर्वाचित किये जाएंगे. वार्षिक आम सभा सम्मेलन में सदस्यों द्वारा नई कार्यकारिणी के लिए सदस्यों का चुनाव किया गया. - कोर्ट में पेश हो सकते हैं विधायक
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी आज देहरादून फैमिली कोर्ट में हो सकते हैं पेश. विधायक पर शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने बेटी के गुजारे-भत्ते को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं, डीएनए टेस्ट सैंपल मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई होगी. - विनायक चतुर्थी आज
आज मनाई जा रही विनायक चतुर्थी. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने और व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास
विधायक महेश नेगी मामले में हाईकोर्ट और फैमली कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.
जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास
- पीएम ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगे. पीएम दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. - सीएम तीरथ भी पीएम संग बैठक में जुड़ेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से जुड़ेंगे. कोरोना को लेकर राज्य की स्थिति पर करेंगे चर्चा. - एलिफेंट कॉरिडोर मामले पर सुनवाई
राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में एलिफेंट कॉरिडोर को डिनोटिफाइड करने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में होगी सुनवाई. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ पूर्व में ही सरकार के फैसले पर रोक लगा चुकी है. मामले में राज्य सरकार, राज्य जैव विविधता बोर्ड, केंद्र सरकार समेत अन्य पक्षकार अपना जवाब पेश करेंगे. - इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल
ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सार्वजनिक क्षेत्र की चारों जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं. एम्पलाइज एसोसिएशन नॉर्थ जोन के संयुक्त सचिव विक्रम गुसाईं के नेतृत्व में इंश्योरेंस से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी धरना देंगे. - मसूरी मजदूर संघ के सदस्य होंगे निर्वाचित
मसूरी मजदूर संघ में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पदाधिकारी निर्वाचित किये जाएंगे. वार्षिक आम सभा सम्मेलन में सदस्यों द्वारा नई कार्यकारिणी के लिए सदस्यों का चुनाव किया गया. - कोर्ट में पेश हो सकते हैं विधायक
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी आज देहरादून फैमिली कोर्ट में हो सकते हैं पेश. विधायक पर शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने बेटी के गुजारे-भत्ते को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं, डीएनए टेस्ट सैंपल मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई होगी. - विनायक चतुर्थी आज
आज मनाई जा रही विनायक चतुर्थी. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने और व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.