फिर शुरू होगा डांडी मार्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से डांडी मार्च यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यह दक्षिण गुजरात के डांडी तक गांधीजी के ऐतिहासिक मार्च को पुन: जीवंत करेगा. इसमें कहा गया कि यह यात्रा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए राज्य सरकार के कार्यक्रमों का हिस्सा है.
QUAD वर्चुअल समिट में शामिल होंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड्रीलैटरल (QUAD) के नेताओं की पहली वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे.
तीरथ कैबिनेट का गठन
आज हो सकता है उत्तराखंड की नई कैबिनेट का गठन. मंत्रिमंडल में 11 सदस्यों को मिल सकती है जगह. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन कौशिक का बढ़ सकता है कद.
दो दिवसीय चिंतन शिविर
उत्तराखंड भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर आज से देहरादून में आयोजित किया गया है. शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा.
बच्चे देखेंगे राजभवन पुष्प प्रदर्शनी
उत्तराखंड राजभवन में शनिवार से शुरू होने वाले बसंतोत्सव में बच्चों की सहभागिता के लिए आज दिव्यांग और गरीब बच्चों को आमंत्रित किया गया है. पुष्प प्रदर्शनी सबसे पहले बच्चे देखेंगे, जबकि पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ 13 मार्च को किया जाएगा.
राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी टूर्नामेंट
देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी टूर्नामेंट में आज कम्पाउंड राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी.
नेचर फेस्टिवल का आयोजन
रुद्रप्रयाग जिले के चिरबटिया में आज से तीन दिनों तक आयोजित होगा नेचर फेस्टिवल. पर्यटन की अपार संभावनाओं वाले ग्राम चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का आयोजन ईको टूरिज्म के तहत होगा.
फेस्टिवल ऑफ लेटर्स की शुरुआत
साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष मनाया जाने वाला साहित्योत्सव (फेस्टिवल ऑफ लेटर्स) 2021 इस वर्ष 12-14 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा है. उत्सव का आरंभ अकादमी की वर्षभर की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी से होगा.