हरिद्वार की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे मुख्य नगर आयुक्त
हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह आज शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10184006_pic-1.jpg)
हल्द्वानी में कांग्रेस का जुलूस
हल्द्वानी में किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक से जुलूस निकलेंगे. कांग्रेस का जुलूस बिंदुखत्ता से लालकुआं होते हुए हल्दूचौड़ पहुंचेगा. प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में किसान रहेंगे मौजूद.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10184006_pic-9.jpg)
पिथौरागढ़ में आप का गांधी चौक पर धरना
पिथौरागढ़ में किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता गांधी चौक पर धरना देंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10184006_pic-3.jpg)
पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में किया जाएगा सैनेटाइजेशन
पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10184006_pic-4.jpeg)
अल्मोड़ा में बंशीधर भगत का संवाद कार्यक्रम
अल्मोड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जागेश्वर विंधानसभा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10184006_pic-5.jpg)
खटीमा में बंशीधर भगत का पुतला फूंकेंगे कांग्रेसी
खटीमा में कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंकेंगे.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10184006_pic-6.jpg)
शिफन कोर्ट से बेधरों से मुलाकात करेंगे मोहन पेटवाल
मसूरी में शिफन कोर्ट से बेधर हुए 84 परिवार भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल से मुलाकात करेंगे. बेधर हुए लोग पिछले 4 महीने से विस्थापन की मांग कर रहे हैं और सड़कों पर गुजर बसर कर रहे हैं.
![news today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10184006_pic-7.jpg)