- दिल्ली दौरे पर मुख्य सचिव
आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश दिल्ली में मौजूद रहेंगे. देर रात या कल सुबह वापस लौटेने के बाद केंद्रीय दिशा-निर्देशों को लेकर विभागीय सचिवों से चर्चा करेंगे.
- देहरादून में रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज देहरादून में मौजूद रहेंगे. अपने निजी स्वास्थ्य के चलते उन्होंने कार्यकर्ताओं से दूरी बनाई है. दोपहर 12 बजे वे प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
- व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे प्रेमचंद अग्रवाल
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी आज देहरादून में रहेंगे. वे विधानसभा भवन में व्यवस्थाओं को लेकर कुछ निर्णय लेने के साथ ही दिशा-निर्देश दे सकते हैं. बता दें, इस बार विधानसभा भवन की दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा में इस बार विधायक बैठेंगे. कोरोना के कारण पत्रकारों की विधानसभा में रहेगी नो एंट्री.
- निष्कासित निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता पार्टी के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
आज कांग्रेस पार्टी से निष्कासित निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. इस दौरान वे उत्तराखण्ड कांग्रेस में लगातार जारी अलोकतांत्रिक गतिविधियों, क्षेत्रवादी मानसिकता के साथ उत्पीड़न व तानाशाही पूर्ण रवैया के खिलाफ आवाज उठाएंगे.
- भाजपा सरकार का पुतला दहन करेगी यूकेडी
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भाजपा में वापस लिए जाने के कारण और सरकार के द्वारा बेहतर सुविधा मुहैया नहीं करा पाने के कारण उतराखंड क्रांति दल आज पौड़ी में भाजपा सरकार का पुतला दहन करेगी.
- आप की बढ़ी सक्रियता
उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के एलान के बाद आप कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ गई है. 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी खटीमा के नानकमत्ता, सितारगंज विधानसभा में अपना कुनबा बढ़ाने का काम करेगी.
- राज्य सरकार को घेरेगी कांग्रेस
आज कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. जिसमें विपक्ष राज्य सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. जिसमें पार्टी राज्य सरकार की नीतियों और विफलताओं को जनता के सामने रखेगी.
- बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर धरना
बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज तिवारी सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना देंगे. इस दौरान उनके समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
- अस्पताल और तहसील का निरीक्षण करेंगे DM
टिहरी डीएम आज जिले के अस्पताल और तहसील का निरीक्षण करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि उनके निरीक्षण के पश्चात स्वास्थ्य महकमा में काफी सुधार हो सकता है. आए दिन स्वास्थ्य विभाग कोरोना का इलाज और सैंपलिंग की संख्या बढ़ाये जाने को लेकर लोगों के निशाने पर है.
- खनन भंडारण के खिलाफ आंदोलन
आज कोटद्वार नगर निगम के वॉर्ड नम्बर तीन में खुले खनन भंडारण के खिलाफ स्थानीय निवासी आंदोलन करेंगे.