- मॉनसून सत्र को लेकर बैठक करेंगे विधानसभा अध्यक्ष
आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मॉनसून सत्र को लेकर बैठक करेंगे. जिसमें वे मॉनसून सत्र को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
- कुंभ तैयारियों को लेकर सचिवालय में बैठक
आज शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. जिसमें वे अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कुंभ को लेकर होने वाली ये बैठक सचिवालय में होगी.
- कुंवर प्रणव चैंपियन से मिलेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
आज भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन से मुलाकात करेंग. जिसमें वे कुंवर प्रणव चैंपियन के विवादित वायरल वीडियो मामले पर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा वे अन्य विधायकों से भी मुलाकात करेंगे.
- केंद्रीय योजनाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज केंद्रीय योजनाओं को लेकर भारत सरकार के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. जिसमें वे प्रदेश में चल रही तमाम केंद्रीय याजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देंगे.
- नंदा देवी मेले का आज समापन
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध व पौराणिक नंदा देवी मेले का आज समापन होगा. इस दौरान मां नंदा-सुनंदा की भव्य डोली निकाली जाएगा. पूरे नगर क्षेत्र में डोली का भ्रमण कराया जाएगा. कोरोना के कारण इस बार समापन में सीमित संख्या में ही श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे.
- आज से शुरू होगी हिलजात्रा
सोर घाटी में आज से ऐतिहासिक पर्व हिलजात्रा शुरू होगी. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सिर्फ रस्म अदायगी के लिए ये पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान वीरता के प्रतीक मुखोटों का प्रदर्शन होगा. जिसमें सिर्फ स्थानीय लोग ही शिरकत करेंगे. बाहरी व्यक्तियों के आगमन पर प्रतिबंध रहेगा.
- हल्द्वानी दौरे पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कोरोना संकट के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्थाओं को लेकर वे अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
- तीन दिनों के लिए बंद होगा श्रीनगर का बाजार
श्रीनगर गढ़वाल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में चलते अब व्यापारियों ने तीन दिनों तक बाजार बंद करने की घोषणा कर दी है. आज से श्रीनगर बाजार तीन दिनों के लिए बंद रहेगा. व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दे दी है.
- काशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर कोरोना महामारी (कोविड-19) के मद्देनजर जेईई और एनईईटी की परीक्षा निरस्त कराये जाने की मांग और काशीपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को स्थायी बंद करने के निर्णय को वापस लेने को लेकर आज दोपहर 12 बजे महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर द्वारा रेलवे स्टेशन काशीपुर पर केन्द्र सरकार को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन करेगी.
- आज खत्म होगी Mobile Bonanza सेल
26 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हुई Mobile Bonanza सेल आज खत्म हो जाएगी. इस सेल में ग्राहक महंगे स्मार्टफोन्स को सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे. ग्राहक हर कंपनी का मोबाइल इस सेल में खरीद सकेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान उन्हें 1000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.