- CM त्रिवेंद्र करेंगे ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद शासकीय कार्यों में सीएम व्यस्त रहेंगे.
- आज से ऑनलाइन मिलेगा भूमि का रिकॉर्ड
देहरादून की सभी तहसीलों में भूमि का रिकॉर्ड कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है. आज से सभी खतौनियां कंप्यूटर से ही निकलेगी. जिससे जमीन की फर्जी खरीद-फरोख्त पर लगाम लग सकेगी. लोगों को जमीन की जानकारी के लिए हफ्तों या महीनो तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह सुविधा टोकन के माध्यम से ही उपलब्ध होंगी.
- बीजेपी के 4 विधायकों का आज देना होगा जवाब
उत्तराखंड बीजेपी ने अलग-अलग मामलों में अपने चार विधायकों को नोटिस भेजा था. जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, झबरेड़ा विधायक देशवाल कर्णवाल, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को प्रदेश संगठन ने तलब किया था. 24 अगस्त से पहले उनसे जुड़े विवादित मामलों में जवाब मांगा था. उन्हें अपना जबाव पार्टी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. ऐसे में आज जवाब देने का अंतिम मौका होगा.
- सतपाल महाराज की अध्यक्षता में होगी जिला योजना समिति की बैठक
हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे अगस्त क्रांति भवन, सीसीआर (मेला नियंत्रण भवन) के सभागार में आयोजित की जाएगी. बैठक में जिला योजना साल 2020-21 के परिव्यय और योजनाओं का अनुमोदन किया जाना है.
- शिफन कोर्ट से 80 परिवारों से खाली कराया जाएगा अवैध कब्जा
मसूरी में शिफन कोर्ट में करीब 80 परिवारों की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी. रविवार को मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ मसूरी शिफन कोर्ट का निरीक्षण किया. शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने के लिए मसूरी गुरुद्वारे और मंदिर की धर्मशाला का भी निरीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिफन कोर्ट को खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
- मसूरी में बीजेपी बांटेगी राशन
मसूरी में आज बीजेपी ने राशन वितरण का कार्यक्रम रखा है. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता चामासारी गांव समेत अन्य इलाकों में गरीब लोगों को राशन बांटा जाएगा. कोरोना संकट के चलते मजदूरों, असहाय और गरीब तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- मुनस्यारी में SDM की स्थायी तैनाती की मांग को लेकर प्रदर्शन
मुनस्यारी क्षेत्र की जनता एडीएम की स्थायी तैनाती की मांग कर रही है. जिसे लेकर आज स्थानीय लोग प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में कुल 13 तहसीलों के सापेक्ष सिर्फ 5 एसडीएम तैनात हैं. जिसके चलते एक एसडीएम पर एक से ज्यादा तहसीलों का कार्यभार है. गंगोलीहाट के एसडीएम भगत सिंह फौनिया को मुनस्यारी तहसील का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, मुनस्यारी क्षेत्र की जनता एडीएम की स्थायी तैनाती की मांग पर अड़ी हुई है.
- आपदाग्रस्त इलाकों में जारी रहेगा राहत कार्य
पिथौरागढ़ जिले के आपदाग्रस्त धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी तहसील में राहत कार्य आज भी जारी रहेंगे. बता दें कि जुलाई महीने में बारिश ने कहर बरपाया था. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, परिवार बेघर हो गए हैं. जबकि, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.
- देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी
देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी है. तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही केदारनाथ मास्टर प्लान समेत कई मुद्दों को लेकर मुखर हैं.
- रामनगर दौरे पर रहेंगे किशोर उपाध्याय
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज रामनगर दौरे पर रहेंगे. जहां वो प्रेस वार्ता करेंगे. साथ ही विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे.
- कांग्रेस कार्यसमिति की आज होगी बैठक
आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी. जिसमें एक नए पार्टी प्रमुख की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर पार्टी के संदस्यों के बीच बहस चल रही है जो कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में खत्म हो सकती है. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, एके एंटनी, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और कई अन्य लोग शामिल होंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करेंगे. आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी. वहीं, बीजेपी के 4 विधायकों का आज जवाब पेश करना होगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.
news today
- CM त्रिवेंद्र करेंगे ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद शासकीय कार्यों में सीएम व्यस्त रहेंगे.
- आज से ऑनलाइन मिलेगा भूमि का रिकॉर्ड
देहरादून की सभी तहसीलों में भूमि का रिकॉर्ड कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है. आज से सभी खतौनियां कंप्यूटर से ही निकलेगी. जिससे जमीन की फर्जी खरीद-फरोख्त पर लगाम लग सकेगी. लोगों को जमीन की जानकारी के लिए हफ्तों या महीनो तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह सुविधा टोकन के माध्यम से ही उपलब्ध होंगी.
- बीजेपी के 4 विधायकों का आज देना होगा जवाब
उत्तराखंड बीजेपी ने अलग-अलग मामलों में अपने चार विधायकों को नोटिस भेजा था. जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, झबरेड़ा विधायक देशवाल कर्णवाल, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को प्रदेश संगठन ने तलब किया था. 24 अगस्त से पहले उनसे जुड़े विवादित मामलों में जवाब मांगा था. उन्हें अपना जबाव पार्टी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. ऐसे में आज जवाब देने का अंतिम मौका होगा.
- सतपाल महाराज की अध्यक्षता में होगी जिला योजना समिति की बैठक
हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे अगस्त क्रांति भवन, सीसीआर (मेला नियंत्रण भवन) के सभागार में आयोजित की जाएगी. बैठक में जिला योजना साल 2020-21 के परिव्यय और योजनाओं का अनुमोदन किया जाना है.
- शिफन कोर्ट से 80 परिवारों से खाली कराया जाएगा अवैध कब्जा
मसूरी में शिफन कोर्ट में करीब 80 परिवारों की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी. रविवार को मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ मसूरी शिफन कोर्ट का निरीक्षण किया. शिफन कोर्ट में रह रहे लोगों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने के लिए मसूरी गुरुद्वारे और मंदिर की धर्मशाला का भी निरीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिफन कोर्ट को खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
- मसूरी में बीजेपी बांटेगी राशन
मसूरी में आज बीजेपी ने राशन वितरण का कार्यक्रम रखा है. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता चामासारी गांव समेत अन्य इलाकों में गरीब लोगों को राशन बांटा जाएगा. कोरोना संकट के चलते मजदूरों, असहाय और गरीब तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- मुनस्यारी में SDM की स्थायी तैनाती की मांग को लेकर प्रदर्शन
मुनस्यारी क्षेत्र की जनता एडीएम की स्थायी तैनाती की मांग कर रही है. जिसे लेकर आज स्थानीय लोग प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में कुल 13 तहसीलों के सापेक्ष सिर्फ 5 एसडीएम तैनात हैं. जिसके चलते एक एसडीएम पर एक से ज्यादा तहसीलों का कार्यभार है. गंगोलीहाट के एसडीएम भगत सिंह फौनिया को मुनस्यारी तहसील का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, मुनस्यारी क्षेत्र की जनता एडीएम की स्थायी तैनाती की मांग पर अड़ी हुई है.
- आपदाग्रस्त इलाकों में जारी रहेगा राहत कार्य
पिथौरागढ़ जिले के आपदाग्रस्त धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी तहसील में राहत कार्य आज भी जारी रहेंगे. बता दें कि जुलाई महीने में बारिश ने कहर बरपाया था. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, परिवार बेघर हो गए हैं. जबकि, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.
- देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी
देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी है. तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही केदारनाथ मास्टर प्लान समेत कई मुद्दों को लेकर मुखर हैं.
- रामनगर दौरे पर रहेंगे किशोर उपाध्याय
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज रामनगर दौरे पर रहेंगे. जहां वो प्रेस वार्ता करेंगे. साथ ही विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे.
- कांग्रेस कार्यसमिति की आज होगी बैठक
आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी. जिसमें एक नए पार्टी प्रमुख की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर पार्टी के संदस्यों के बीच बहस चल रही है जो कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में खत्म हो सकती है. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, एके एंटनी, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और कई अन्य लोग शामिल होंगे.