ऋषिकेश: कोरोना वायरस से इस समय पूरा देश लड़ रहा है. सभी लोग किसी न किसी तरह से राष्ट्रहित में सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं. ताजा मामला रायवाला का है. कोटद्वार से रायवाला बारात पहुंचने के बाद दूल्हा और दुल्हन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये देते हुए कहा कि इस समय सभी को खुद की सुख-सुविधाओं से पहले देश के लिए सोचना चाहिए.
इस अवसर पर नवविवाहित जोड़े संकल्प कुकरेती और पूजा कंडवाल ने कहा कि आज की परिस्थिति में धूमधाम से विवाह तो नहीं हुआ पर उन्हें खुशी है कि राष्ट्र की सेवा के लिए भारत के प्रधान सेवक की तरह उनके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं और सभी में जागरूकता का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
इस अवसर पर नवदंपत्ति ने वैश्विक बीमारी कोरोना के विरुद्ध जंग में अपने विवाह के शुभ अवसर पर अपनी ओर से 21000 हजार रुपए का चेक श्यामपुर मण्डल अध्यक्ष गणेश सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया. साथ ही हाथ जोड़ कर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान सुनिश्चित किया. दोनों ने कहा कि हमने जो पैसे शादी के बाद घूमने के लिए रखे थे वह राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं, ताकि हमारी सरकार हर संभव मदद सभी तक पहुंचा सके.
पढ़ें: कोरोना की मारः 70 फीसदी श्रमिक लौटे अपने घर, विकास कार्य हो रहा प्रभावित
मौके पर मौजूद मंडल अध्यक्ष ने नवदंपत्ति से किसी प्रकार की सहायता एवं आवश्यकता के लिए अपने सहभाग के लिए कहा तो नव विवाहित जोड़ा और उनका परिवार बहुत प्रसन्न हुआ. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लॉकडाउन की गाइडलाइंस को फॉलो करने का वचन दिया.