देहरादून: प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच भाजपा कार्यालय में माहौल गरम है. प्रदेश संगठन द्वारा घोषित किए गए जिलों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरपूर ऊर्जा के साथ भाजपा कार्यालय पहुंच रहे हैं. साथ ही एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों को प्रदेश संगठन ने बधाई दी. वहीं, कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्षों ने प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया.
उत्तराखंड भाजपा में इन दिनों प्रदेश संगठन चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में भाजपा हाईकमान ने बुधवार देर शाम जिलाध्यक्षों की घोषणा की, जिसके बाद प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग जिलों से जिलाध्यक्षों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है. इस मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को मिठाई खिलाकर लोग उनका अभिवादन कर रहे हैं. वहीं, जिलाध्यक्ष प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र: 20 घंटे 12 मिनट तक चली सदन की कार्यवाही, 19 विधेयक हुए पारित
भाजपा कार्यालय पहुंचे देहरादून और रुद्रप्रयाग नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि भाजपा की ये नई पीढ़ी प्रदेश संगठन को एक नई ऊर्जा देने में कारगर साबित होगी. साथ ही उन्होंने सभी को अपने नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.
रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने बताया कि प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश में जिलों के नियुक्त किए गए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों से संगठन को एक नई ऊर्जा मिली है. भाजपा की नई पीढ़ी प्रदेश में संगठन को और मजबूती देने का काम करेगी.