ETV Bharat / state

देहरादून के नए DM आर राजेश ने संभाला पदभार, 62 किमी पैदल चलने का बताया अनुभव

देहरादून के नव नियुक्त जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने बताया कि पहाड़ की स्थिति और पीड़ा से अच्छी तरह वाकिफ हैं. नए डीएम ने पिथौरागढ़ के गुंजी तक अपने 62 किलोमीटर पैदल चलने का अनुभव भी बताया.

Dehradun new DM Dr. R. Rajesh Kumar
नवनियुक्त DM आर राेजश ने ग्रहण किया पदभार.
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 4:47 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के नए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी दफ्तर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया है. डॉ. आर राजेश कुमार साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को आम जनता से मधुर व्यवहार और समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा है कि अगर किसी अधिकारी का व्यवहार आम जनता के प्रति मधुर नहीं होगा तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोक सेवक का धर्म जनता की सेवा है. गौर हो कि डॉ. आर राजेश कुमार को साल 2013 में आई आपदा से निपटने का अच्छा अनुभव है. डॉ. आर राजेश कुमार साल 2012 से 13 तक उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी रहे हैं.

नवनियुक्त DM आर राजेश ने संभाला पदभार.

पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि जब से उनकी नियुक्ति हुई है वो ज्यादातर पहाड़ी जिलों में ही रहे हैं. दूरस्थ से दूरस्थ गांवों में भ्रमण किया है. उन्होंने बताया कि वो पिथौरागढ़ जनपद के दूरस्थ गांव गुंजी तक 62 किलोमीटर पैदल गये हैं. उस वक्त वहां पर सड़क नहीं थी. व्यास वैली भी वो पैदल ही गए हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ की पीड़ा से भलीभांति परिचित हैं. इसलिए जमीन से जुड़े रहने में उनको आसानी होगी.

बता दें, बीते रोज उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. सोमवार देर शाम जारी हुए आदेश के अनुसार देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को हटाया गया. आर राजेश को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को पिटकुल, यूपीसीएल और उरेड़ा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, देहरादून DM बने आर राजेश

वहीं, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से कृषि एवं कृषक हटाकर अब वित्त जबकि आनंद वर्धन से उच्च शिक्षा वापस लेकर गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी दी है. प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु से ग्रामीण नियंत्रण वापस ले लिया है, जबकि, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालयी शिक्षा हटाकर कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व सौंपा गया है.

देहरादून: राजधानी देहरादून के नए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी दफ्तर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया है. डॉ. आर राजेश कुमार साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को आम जनता से मधुर व्यवहार और समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा है कि अगर किसी अधिकारी का व्यवहार आम जनता के प्रति मधुर नहीं होगा तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोक सेवक का धर्म जनता की सेवा है. गौर हो कि डॉ. आर राजेश कुमार को साल 2013 में आई आपदा से निपटने का अच्छा अनुभव है. डॉ. आर राजेश कुमार साल 2012 से 13 तक उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी रहे हैं.

नवनियुक्त DM आर राजेश ने संभाला पदभार.

पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि जब से उनकी नियुक्ति हुई है वो ज्यादातर पहाड़ी जिलों में ही रहे हैं. दूरस्थ से दूरस्थ गांवों में भ्रमण किया है. उन्होंने बताया कि वो पिथौरागढ़ जनपद के दूरस्थ गांव गुंजी तक 62 किलोमीटर पैदल गये हैं. उस वक्त वहां पर सड़क नहीं थी. व्यास वैली भी वो पैदल ही गए हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ की पीड़ा से भलीभांति परिचित हैं. इसलिए जमीन से जुड़े रहने में उनको आसानी होगी.

बता दें, बीते रोज उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. सोमवार देर शाम जारी हुए आदेश के अनुसार देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को हटाया गया. आर राजेश को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को पिटकुल, यूपीसीएल और उरेड़ा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, देहरादून DM बने आर राजेश

वहीं, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से कृषि एवं कृषक हटाकर अब वित्त जबकि आनंद वर्धन से उच्च शिक्षा वापस लेकर गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी दी है. प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु से ग्रामीण नियंत्रण वापस ले लिया है, जबकि, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालयी शिक्षा हटाकर कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व सौंपा गया है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.