देहरादून: उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश ने आज मुख्य सचिव का पदभार संभाला. इस दौरान पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी मौजूद रहे. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने चार्ज लेने के बाद न केवल अधिकारियों को सख्त संदेश दिया बल्कि इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं.
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज चार्ज संभालते ही शासन ने अधिकारियों को सख्त संदेश दिया. ओम प्रकाश ने कहा कि अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल होना चाहिए. इसके लिए उन्हें निर्देशित किया जाएगा. इस दौरान आदेशों का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात भी मुख्य सचिव ने कही.
पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
वहीं, नया पदभार संभालने के बाद ओमप्रकाश ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले कोविड-19 में होने वाली समस्याों का समाधान रहेगा. उन्होंने कहा उनकी प्राथमिकताओं में आत्मनिर्भर योजना को आगे बढ़ाना, प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना शामिल है.
उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के लंबे अनुभव का प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि देहरादून में ओम प्रकाश जिला अधिकारी भी रहे हैं और प्रदेश में तमाम विभागों में भी उन्होनें अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है.