देहरादून: प्रदेश में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है. राहत की बात ये है कि हरिद्वार जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है. हेल्थ बुलेटिन की जानकारी देते हुये मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के मानकों का ध्यान रखते हुए जिलों में ग्रीन, ऑरेंज, और रेड जोन का निर्धारण किया है. अब अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी ऑरेंज जोन में हैं, जबकि बागेश्वर चमोली, चंपावत, हरीद्वार, टिहरी ग्रीन में आ गए हैं.
वहीं, राज्य लौटे प्रवासियों को मुख्य सचिव ने सख्त हिदायत देते हुये क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है. क्वारंटाइन का पालन न होने पर संगीन धाराओं में कार्रवाई होगी.
मुख्य सचिव की स्पीच के मुख्य अंश:
- प्रदेश में कोरोना के 93 केस पॉजिटिव हैं, 53 ठीक हो गए हैं. 40 का चल रहा उपचार.
- बीते एक सप्ताह में प्रवासियों के कारण डबलिंग रेट में गिरावट.
- चौथे चरण के लॉकडाउन में कोविड-19 के जोन निर्धारण के लिए किया गया राज्य सरकार को अधिकृत.
- जोन निर्धारण के 6 अलग-अलग मानक केंद्र द्वारा किये गए हैं तय.
- किस जोन में क्या अनुमति रहेगी और क्या गतिविधि वर्जित रहेगी, राज्य सरकार करेगी तय.
- कंटेनमेंट जोन में पूर्व की तरह रहेगी व्यवस्था.
- दुकानें अभी भी सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही खुलेंगी.
- 4 बजे से बाद रहेगा पूर्व की तरह कर्फ्यू.
- अब दिन के हिसाब से नहीं खुलेंगी दुकानें. ग्रीन और ऑरेंज जोन में सभी दिन खुलेंगी सारी दुकानें.
- केवल हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार, रुड़की में वाहनों का आवागमन ऑड-ईवन तरीके से होगा.
- कल सुबह मणिपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी.
- कल सुबह 9 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से श्रमिक एक्सप्रेस के नाम से चलेगी ट्रेन.
- तीन ट्रेनों की गई थी मांग, लेकिन एक ट्रेन की मिली अनुमति.
यह भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मांगा सबका सहयोग
उत्तराखंड में जिलेवार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार-
- देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 47
- नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 16
- उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20
- हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 07
- अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 02
- पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 02
- उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 02
- प्रदेश में कुल संख्या 96
- 52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य, 40 मरीज एक्टिव हैं.
- डबलिंग रेट- 15.5 दिन
- रिकवरी परसैन्ट- 56%
- प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या- 7
यह भी पढे़ं- यशपाल आर्य ने गडकरी को लिखा पत्र, केंद्र से मांगा 244 करोड़ रुपए का पैकेज
घर वापसी की कवायद जारी:
- 2 लाख 25 हजार से ज्यादा प्रवासियों ने किया रजिस्ट्रेशन.
- 1 लाख 4 हजार से ज्यादा प्रवासियों को लाया जा चुका है वापस.
- 38 हजार लोगों ने किया था राज्य से बाहर जाने के लिए आवेदन, जिनमें से 22 हजार लोगों को भेजा जा चुका है घर.
- राज्य के भीतर 80 हजार से ज्यादा लोगों को करवाया गया है इंटर स्टेट मूवमेंट.
- 19 और 20 मई को 4 हजार लोगों को निजी वाहनों से आने के लिए दिए गए हैं पास.
- विदेशों से 121 लोगों को लाया जा रहा है वापस. इनमें से 71 लोग आ चुके वापस, बाकियों को लाने की प्रक्रिया जारी.
- राज्य में लौटने वाले प्रवासियों को केंद्र सरकार की योजना के तहत दो महीनों के लिए 5-5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा.