डोईवाला: प्रदेश में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आगामी यात्रा सीजन को लेकर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से कई नई फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं. वहीं, विस्तारा एयरलाइंस 29 मार्च से दिल्ली की फ्लाइट शुरू करने जा रही है, जिसका फायदा उत्तराखंड आने जाने वाले यात्रियों को मिलेगा.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि यात्रा सीजन को लेकर कई हवाई कंपनी अपनी नई सेवाएं देने जा रही हैं, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस भी अपनी नई फ्लाइट जल्द ही शुरू करने जा रही है, जिसमें इंडिगो कोलकाता, मुंबई, इलाहाबाद, अहमदाबाद और दिल्ली को जोड़ने की तैयारी कर रही है. इन फ्लाइटों के शुरू होने से उत्तराखंड आने जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा होगा.
पढ़ें: केदारनाथ में कल से शुरू होगा बर्फ हटाने का काम, भीमबली तक हटाया गया ग्लेशियर
डीके गौतम ने बताया कि इन फ्लाइटों के शुरू होने के साथ ही कुछ और नई एयरलाइंस भी उत्तराखंड में आने की तैयारी कर रही हैं, जिसमें देहरादून एयरपोर्ट से गोवा, चेन्नई, मध्य भारत का क्षेत्र इंदौर, रायपुर छत्तीसगढ़ आदि राज्य भी जोड़े जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.