डोईवाला: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है. ऐसे में लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. वहीं, 8 मई यानी बुधवार को मुम्बई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए स्पाइस जेट ने नई फ्लाइट शुरू की. जिसको देखते हुए नई विमान कंपनी एलायंस एयर ने भी अपनी उड़ान सेवा शुरू करने का एलान किया. ये फ्लाइट 10 मई से दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी.
वहीं, चार धाम यात्रा के आगाज के बाद देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. इन फ्लाइटों के शुरू होने से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा ही और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें- प्लेन में खराबी की वजह से पंतनगर और पिथौरागढ़ हवाई सेवा पूरी तरह ठप, यात्री परेशान
एयर पोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि एलायंस एयर 10 मई से दिल्ली और देहरादून के बीच नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. ये फ्लाइट सुबह 7 बजकर 20 मिनट और 7 बजकर 45 मिनट पर यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट एयर पोर्ट से प्रस्थान करेगी. साथ ही ये फ्लाइट सोमवार से शनिवार तक अपनी सेवाएं देगी.