ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को नई बिल्डिंग होगी हैंडओवर, इमरजेंसी और ओटी की मिलेगी सुविधा - मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी दून अस्पताल को जल्द ही नया भवन मिल जाएगा. इस भवन में नया गायनी विंग और इमरजेंसी सेंटर शुरू होगा. जहां 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी मिलेगी.

doon hospital new building
दून अस्पताल की नई बिल्डिंग
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 10:27 AM IST

देहरादूनः राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को जल्द ही नया ओटी और इमरजेंसी भवन हैंडओवर होने जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो दून मेडिकल कॉलेज की तरफ से नई ओटी और इमरजेंसी बिल्डिंग को 20 जून के आसपास शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रबंधन ने नई बिल्डिंग का जायजा भी लिया है.

शुरुआती चरण में अस्पताल में गायनी विंग और इमरजेंसी सेंटर शुरू किया जाना है. इसके अलावा यहां पर 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (Modular Operation Theater) भी शुरू होने जा रहे हैं. राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री ने बताया कि जल्द ही बिल्डिंग अस्पताल प्रबंधन के हैंडओवर होगी. इसमें इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर की पूरी फैसिलिटी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः दून अस्पताल में नई MRI मशीन शुरू, प्राइवेट लैब की लूट से बचेंगे मरीज

इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जनरल इमरजेंसी और गायनी विभाग रहेगा और सभी डिलीवरी केस यहीं होंगे. इसके अलावा सर्जरी से संबंधित सभी ऑपरेशन थिएटर टॉप फ्लोर्स पर होंगे. इसके साथ ही नए भवन में बच्चों और व्यस्क मरीजों के लिए आईसीयू, पीआईसीयू की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि नए भवन के शुरू होने के बाद अस्पताल का लोड काफी हद तक कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दून अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं, जानिए कारण

बता दें कि दून अस्पताल की नई ओटी और इमरजेंसी बिल्डिंग 20 जून के आसपास शुरू करने की तैयारियां की जा रही है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, यहां गायनी वार्ड में इमरजेंसी, लेबर रूम, सिजेरियन वार्ड समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. ऐसे में गायनी विंग और न्यू ओटी बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने की उम्मीदें जग गई हैं.

देहरादूनः राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को जल्द ही नया ओटी और इमरजेंसी भवन हैंडओवर होने जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो दून मेडिकल कॉलेज की तरफ से नई ओटी और इमरजेंसी बिल्डिंग को 20 जून के आसपास शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रबंधन ने नई बिल्डिंग का जायजा भी लिया है.

शुरुआती चरण में अस्पताल में गायनी विंग और इमरजेंसी सेंटर शुरू किया जाना है. इसके अलावा यहां पर 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (Modular Operation Theater) भी शुरू होने जा रहे हैं. राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री ने बताया कि जल्द ही बिल्डिंग अस्पताल प्रबंधन के हैंडओवर होगी. इसमें इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर की पूरी फैसिलिटी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः दून अस्पताल में नई MRI मशीन शुरू, प्राइवेट लैब की लूट से बचेंगे मरीज

इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जनरल इमरजेंसी और गायनी विभाग रहेगा और सभी डिलीवरी केस यहीं होंगे. इसके अलावा सर्जरी से संबंधित सभी ऑपरेशन थिएटर टॉप फ्लोर्स पर होंगे. इसके साथ ही नए भवन में बच्चों और व्यस्क मरीजों के लिए आईसीयू, पीआईसीयू की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि नए भवन के शुरू होने के बाद अस्पताल का लोड काफी हद तक कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दून अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं, जानिए कारण

बता दें कि दून अस्पताल की नई ओटी और इमरजेंसी बिल्डिंग 20 जून के आसपास शुरू करने की तैयारियां की जा रही है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, यहां गायनी वार्ड में इमरजेंसी, लेबर रूम, सिजेरियन वार्ड समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. ऐसे में गायनी विंग और न्यू ओटी बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने की उम्मीदें जग गई हैं.

Last Updated : Jun 7, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.