देहरादून: मौसम के बदलने के बावजूद डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी देहरादून में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने कई जगह डेंगू रोधी कैंप लगाएं हैं. जिसमें प्रमुख रूप से पटेल नगर, सुमन नगर, खुड़बुड़ा, दीपलोक, दीपनगर आदि जगह शामिल है. कैंपों में खून के नमूनों की जांच करने के बाद 82 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि 360 मरीजों का ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया था. वहीं डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या स्वास्थ्य महकमे के लिए सिरदर्द बनती जा रही है.
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार राजकीय गांधी शताब्दी अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में भेजे गये खून के सैंपलों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आ जाएगी. वहीं एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में 50 में से 30 और सीएससी रायपुर में 30 में से 13 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. गुरुवार तक डेंगू के 125 नये मरीज मिलने के बाद आंकड़ा बढ़कर 3731 तक पहुंच गया है. वहीं देहरादून के मौसम में हल्की ठंडक होने के बावजूद डेंगू के लार्वा का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन अस्पतालों में पहले की अपेक्षा डेंगू मरीजों की संख्या में थोड़ा कमी जरूर आई है.
पढ़ें-दून रेलवे स्टेशन पर लगी इस मशीन में डालें प्लास्टिक की बोतलें और कमाएं रुपए
दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट डॉ. एन. एस. खत्री के मुताबिक जहां रोजाना 60 से 70 डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती होते थे. वहीं अब डेंगू के मरीजों की संख्या घटकर 35 से 40 हो गई है. वर्तमान में मौसम परिवर्तन की वजह से अस्पताल में करीब 40 प्रतिशत मरीज डेंगू के कम हो गए हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बदस्तूर जारी है.