ETV Bharat / state

दून के स्पा सेंटर कारोबारी आत्महत्या मामले में आया नया एंगल, प्रेम प्रसंग में दी जान!

गुरुवार शाम देहरादून में एक स्पा सेंटर कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में आज कारोबारी के बेटे ने अपने पिता के स्पा में पूर्व पार्टनर एक महिला पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है.

आत्महत्या मामले में आया नया एंगल
आत्महत्या मामले में आया नया एंगल
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:30 PM IST

देहरादून: पटेल नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक स्पा सेंटर कारोबारी सतबीर चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पैसे का लेन-देन वजह है. वहीं, मृतक के बेटे ने भी अपने पिता की पूर्व पार्टनर महिला पर पिता के साथ पैसे के लेनदेन का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है.

पुलिस ने जांच में पाया कि कारोबारी सतबीर चौधरी शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता होने के बावजूद पूर्व में स्पा सेंटर की पार्टनर रही युवती संग शादी करना चाहता था. ऐसे में जब गुरुवार शाम महिला ने उसके शादी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो इससे झुब्ध होकर कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें: देहरादून में कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

घटना के वक्त युवती और अन्य कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था. उधर पुलिस इस आत्महत्या केस से जुड़े सभी एंगल पर जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस सुसाइड के सही कारणों की पूरी तरह पुष्टि नहीं कर रही है. वहीं, मामले में मृतक कारोबारी सतबीर चौधरी के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी.

तहरीर में उसने इस बात का जिक्र किया है कि जिस स्पा सेंटर में आत्महत्या की घटना हुई, उस स्पा सेंटर की युवती से उसके पिता की पुरानी पार्टनरशिप थी. उससे लाखों के लेनदेन का विवाद भी चल रहा था. ऐसे में सतबीर चौधरी काफी समय से बड़ी धनराशि के लेनदेन को लेकर तनाव में चल रहे थे. सतबीर मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे. वह काफी समय से देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में अपने तीन बच्चों और पत्नी सहित रहते थे.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आज मृतक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया. फिलहाल पुलिस स्पा सेंटर की महिला के साथ पूछताछ कर रही है. साथ ही मृतक के बेटे द्वारा युवती पर लगाए गए लेनदेन के आरोप से जुड़े तथ्य पर भी जांच कर रही है. बता दें कि गुरुवार शाम ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर में सतबीर सिंह चौधरी ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

देहरादून: पटेल नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक स्पा सेंटर कारोबारी सतबीर चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पैसे का लेन-देन वजह है. वहीं, मृतक के बेटे ने भी अपने पिता की पूर्व पार्टनर महिला पर पिता के साथ पैसे के लेनदेन का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है.

पुलिस ने जांच में पाया कि कारोबारी सतबीर चौधरी शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता होने के बावजूद पूर्व में स्पा सेंटर की पार्टनर रही युवती संग शादी करना चाहता था. ऐसे में जब गुरुवार शाम महिला ने उसके शादी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो इससे झुब्ध होकर कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें: देहरादून में कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

घटना के वक्त युवती और अन्य कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था. उधर पुलिस इस आत्महत्या केस से जुड़े सभी एंगल पर जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस सुसाइड के सही कारणों की पूरी तरह पुष्टि नहीं कर रही है. वहीं, मामले में मृतक कारोबारी सतबीर चौधरी के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी.

तहरीर में उसने इस बात का जिक्र किया है कि जिस स्पा सेंटर में आत्महत्या की घटना हुई, उस स्पा सेंटर की युवती से उसके पिता की पुरानी पार्टनरशिप थी. उससे लाखों के लेनदेन का विवाद भी चल रहा था. ऐसे में सतबीर चौधरी काफी समय से बड़ी धनराशि के लेनदेन को लेकर तनाव में चल रहे थे. सतबीर मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे. वह काफी समय से देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में अपने तीन बच्चों और पत्नी सहित रहते थे.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आज मृतक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया. फिलहाल पुलिस स्पा सेंटर की महिला के साथ पूछताछ कर रही है. साथ ही मृतक के बेटे द्वारा युवती पर लगाए गए लेनदेन के आरोप से जुड़े तथ्य पर भी जांच कर रही है. बता दें कि गुरुवार शाम ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर में सतबीर सिंह चौधरी ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.