देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन, पूंजीपति, उद्योगपति सहित कई विदेशी कंपनियों ने भी मदद के हाथ बढ़ाएं हैं. इसी क्रम में नीदरलैंड की आईएनजी कंपनी भी राज्य की मदद को आगे आई है. आईएनजी कंपनी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे हैं. यह सभी कंसंट्रेटर रुद्रप्रयाग भेजे जा रहे हैं.
उत्तराखंड राज्य के लिए यह कोई पहली मदद नहीं है, बल्कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी समेत मंत्रियों और विधायकों की पहल से अन्य राज्यों से लेकर विदेशों से भी उत्तराखंड मदद पहुंची है. भारतीय प्रवासी नीदरलैंड में काम कर रहे हैं. आयुष मित्तल ने बताया कि आईएनजी कंपनी सहयोग के लिए हमेशा आगे आती रही है और जरूरत के समय सरकार को सहयोग करती रही है. लिहाजा भविष्य में भी वो मदद करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ग्रामीणों की कर रहे मदद, नागथात में लगाया मेडिकल कैंप
वही, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आईएनजी कंपनी और आयुष मित्तल का आभार जताते हुए कहा कि उनकी यह मदद इस समय राज्य के लिए बहुत बड़ी मदद है. क्योंकि राज्य सरकार अपने स्तर से लगातार कोविड-19 से जंग लड़ने का प्रयास कर रही है. इस दौरान अगर लोग मदद करते हैं, तो कोविड-19 से जंग लड़ने में और आसानी होगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये सभी कंसंट्रेटर रुद्रप्रयाग जिले के जखोली भेजी जा रही है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकें.