ऋषिकेश: चंद्रेश्वरनगर में चाचा के सीने में खंजर उतार कर उसे मौत की घाट उतारने वाले भतीजे को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की वजह पुलिस ने खाना खाने के दौरान हुआ विवाद बताया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने रविवार को कोतवाली में शिवा उर्फ छोटू निवासी भरतपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश की हत्या की घटना का खुलासा किया. बताया गया कि बीते शुक्रवार की रात चंद्रेश्वरनगर स्थित किराए के मकान में दोनों के बीच खाना खाने के दौरान विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ा कि छोटू ने शिवा पर चाकू से हमला कर दिया.
पढ़ें- आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित
जख्मी हालत में वह शिवा को छोड़कर मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने उसे एम्स में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शिवा की मौत हो गई. शिवा के भाई बाबू की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ में जुटी थी.
शनिवार देर रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुराने रेलवे स्टेशन के नजदीक आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी अपने गांव भरतपुर भागने की फिराक में था. घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है.