मसूरी: लॉकडाउन के बीच लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है. बीमार और गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इन सबके बीच कई लोग मददगार भी साबित हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मसूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला. जहां भाजयुमो की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी और मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने एक गर्भवती महिला की मदद की.
दरअसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीपीई किट्स देने पहुंची थी. तभी उनकी नजर अस्पताल के बाहर बैठी एक महिला पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने उस महिला का हालजान जाना.
महिला ने बताया कि वह पति नवीन के संग झड़ी पानी में रहती है और पेट में दर्द के चलते पैदल ही अस्पताल आई थी. जिससे उसकी तबीयत काफी खराब हो गई. वहीं, डाक्टरों ने जांच करने के बाद उसे कुछ दवाई दी, लेकिन एक दवा नहीं मिली. जिसके बाद नेहा जोशी ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के साथ मिलकर उसके लिए मालरोड स्थित मेडिकल स्टोर से दवा दिलाई.
पढ़ें: देहरादून: कोरोना पॉजिटिव माता-पिता, दो दिन के बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं, पेटवाल ने दुर्गा और उसके पति को मोदी किचन में खाना खिलाया और 15 दिन का राशन भी दिया. साथ ही अपनी गाड़ी से दोनों को झड़ी पानी तक छोड़ा. वहीं, दुर्गा और उसके पति नवीन ने नेहा जोशी और मोहन पेटवाल का आभार जताया.