देहरादून: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया एक कार्यक्रम के तहत बीते शनिवार देहरादून पहुंची. जहां उन्होंने शहर की खूबसूरती और मौसम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनका मन होता है कि वे लंबे समय तक यहां पर रहे, लेकिन उनके पास समय की कमी है, जिस वजह से वे यहां सिर्फ एक दिन रुकेंगी.
देहरादून पहुंचीं नेहा धूपिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि देहरादून पहुंचने के बाद वे सबसे पहले यहां स्थित नटराज बुक डिपो पहुंचीं. जहां उन्होंने अपना काफी समय बिताया. उन्होंने कहा कि कोई शहर छोटा या बड़ा नहीं होता. हर शहर अपने कल्चर, अपने हेरिटेज और लोगों से बड़ा बनता है.
नेहा ने बताया कि उन्होंने यहां सड़क किनारे कोल्ड कॉफी और स्वादिष्ट ब्रेड पकोड़ों का भी लुत्फ उठाया और मुंबई से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि ये सब वहां संभव नहीं, साथ ही उन्होंने यहां के मौसम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें यहां का मौसम बेहद पसंद है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम रोडीज में काम करते हुए उन्होंने पहाड़ी संस्कृति को बहुत करीब से जाना है.