ऋषिकेश: रायवाला के गौहरीमाफी क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है. यहां खेत और मकानों के पास झूलती हाईटेंशन तारों में हर समय करंट दौड़ रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से भी की है, लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी कारिंदा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.
पढ़ें- निर्वाचन आयोग की वैन लोगों को मतदान के प्रति कर रही है जागरूक, आयोग की इस पहल को मिल रही है सराहना
बता दें कि गौहरीमाफी में खेत और मकानों के पास झूलती बिजली की हाईटेंशन तारे कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से खेतों और मकानों के ऊपर झूलती इन तारों को खंभे लगाकर दुरुस्त करने को कहा गया, लेकिन कोई भी कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर बच्चे खेलते-खेलते बिजली की तारों के नजदीक पहुंच जाते हैं. जिस कारण उन्हें हमेशा डर बना रहता है. वहीं, अब गेंहू की कटाई का समय भी नजदीक आ गया है. ऐसे में अगर इसी तरह खेत के ऊपर तार झूलती रही तो खेत में थ्रेसिंग मशीन कैसे आ पाएगी.
पढ़ें- हाई कोर्ट ने शिक्षामित्रों को दी बड़ी राहत, स्थाई नियुक्तियां होने तक कार्य करते रहेंगे शिक्षामित्र
बहरहाल, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है बिजली की तारें खेत में और नीचे झूलने लगी है. ऐसे में अगर समय रहते विद्युत विभाग द्वारा इन तारों को शिफ्ट नहीं किया गया, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.