ETV Bharat / state

पिटकुल में नीरज कुमार को मिला परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार - परियोजना निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी

पिटकुल में मुख्य अभियंता नीरज कुमार (Chief Engineer Neeraj Kumar) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. नीरज कुमार को पिटकुल परियोजना निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी(Additional Responsibilities of Project Director) दी गई है.

Etv Bharat
पिटकुल में नीरज कुमार को मिला परियोजना निदेशक अतिरिक्त प्रभार
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (Uttarakhand Power Transmission Corporation) में खाली चल रहे निदेशक परियोजना के पद पर आखिरकार शासन ने निर्णय ले लिया है. सचिव ऊर्जा ने इस पद पर मुख्य अभियंता नीरज कुमार टम्टा को जिम्मेदारी देने के आदेश किए हैं.

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Transmission Corporation) में मुख्य अभियंता वितरण नीरज कुमार टम्टा को अब पिटकुल में निदेशक परियोजना बनाया गया है. नीरज कुमार के पास यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में होगी. बता दें कि पिटकुल में निदेशक परियोजना काफी लंबे समय से खाली चल रहा था. ऐसे में अब इस पद पर मुख्य अभियंता वितरण रुद्रपुर को यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में दे दी गई है.

पढ़ें- उत्तरकाशी के संग्राली की अनोखी रामलीला, यहां जो जनक बना उसे मिलता है संतान सुख

बता दें पिटकुल में निदेशक परिचालन का पद भी खाली चल रहा है, लेकिन फिलहाल शासन की तरफ से निदेशक परियोजना के लिए आदेश किए गए हैं. इस पद पर अभी नीरज कुमार प्रभारी निदेशक परियोजना के रूप में काम देखेंगे. बताया जा रहा है कि निगम में काफी समय से पद खाली होने के चलते कई तरह के विभागीय कार्यों में दिक्कतें आ रही थी, लिहाजा पद भरने के लिए ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश कर दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (Uttarakhand Power Transmission Corporation) में खाली चल रहे निदेशक परियोजना के पद पर आखिरकार शासन ने निर्णय ले लिया है. सचिव ऊर्जा ने इस पद पर मुख्य अभियंता नीरज कुमार टम्टा को जिम्मेदारी देने के आदेश किए हैं.

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Transmission Corporation) में मुख्य अभियंता वितरण नीरज कुमार टम्टा को अब पिटकुल में निदेशक परियोजना बनाया गया है. नीरज कुमार के पास यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में होगी. बता दें कि पिटकुल में निदेशक परियोजना काफी लंबे समय से खाली चल रहा था. ऐसे में अब इस पद पर मुख्य अभियंता वितरण रुद्रपुर को यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में दे दी गई है.

पढ़ें- उत्तरकाशी के संग्राली की अनोखी रामलीला, यहां जो जनक बना उसे मिलता है संतान सुख

बता दें पिटकुल में निदेशक परिचालन का पद भी खाली चल रहा है, लेकिन फिलहाल शासन की तरफ से निदेशक परियोजना के लिए आदेश किए गए हैं. इस पद पर अभी नीरज कुमार प्रभारी निदेशक परियोजना के रूप में काम देखेंगे. बताया जा रहा है कि निगम में काफी समय से पद खाली होने के चलते कई तरह के विभागीय कार्यों में दिक्कतें आ रही थी, लिहाजा पद भरने के लिए ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.