ETV Bharat / state

एनडीआरएफ की टीम कोरोना के लक्षण और बचाव की दी जानकारी

मसूरी में एनडीआरएफ की टीम ने आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस के साथ मिल कर लोगों को जागरुक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी के लक्षण और इस घातक महामारी से बचाव के उपाए सुझाए गए.

mussoorie corona virus
एनडीआरएफ की टीम ने किया गोष्ठी का आयोजन
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:09 PM IST

मसूरी: वैश्विक महामारी कोरोना देशभर में फैल चुका है. ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस महकमे की ओर से इन दिनों जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मसूरी पहुंचे एनडीआएफ के निरीक्षक अखिलेश प्रताप ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर पुलिस लाइन, एसडीआरएफ, फायर स्टेशन सहित सभी थाना और चौकियों के पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर स्थानीय लोगों को जागरुक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को हर सुरक्षात्मक पहलुओं से रूबरू कराया गया.

एनडीआरएफ की टीम ने किया गोष्ठी का आयोजन

दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव को लेकर एनडीआरएफ टीम की ओर से रविवार को आइसोलेशन वॉर्ड के लिये चिन्हित होटल गढ़वाल टैरेस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये कार्यशाला एनडीआरएफ टीम के निरीक्षक के नेतृत्व में कोरोना को लेकर आयोजित की गई, जिसमें लोगों को इस वायरस के लक्षण और इससे बचाव की जानकारी दी गई.

इस दौरान लोगों को बताया गया कि सांस लेने में तकलीफ, खांसी या फिर गले का दर्द इस बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. बताया जा रहा है, कि कोरोना का शिकार ज्यादातर उम्रदराज लोग हो रहे हैं. खासकर वो, जो पहले से ही पार्किंसन या डायबिटिज जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः उत्तरकाशी सीमा की गई सील, अब टिहरी के लंबगांव में 'NO ENTERY'

वहीं, मसूरी गढ़वाल टैरेस होटल के प्रबंधक प्रेम सिंह कंडारी ने बताया कि एसडीआएफ की टीम की ओर से लगातार फैल रही कोरोना महामारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को इस महामारी से बचने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. उन्होने बताया की विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रभावित देशों के लोगों को पहले से एहतियात बरतने के निर्देश दे चुका है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके.

मसूरी: वैश्विक महामारी कोरोना देशभर में फैल चुका है. ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस महकमे की ओर से इन दिनों जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मसूरी पहुंचे एनडीआएफ के निरीक्षक अखिलेश प्रताप ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर पुलिस लाइन, एसडीआरएफ, फायर स्टेशन सहित सभी थाना और चौकियों के पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर स्थानीय लोगों को जागरुक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को हर सुरक्षात्मक पहलुओं से रूबरू कराया गया.

एनडीआरएफ की टीम ने किया गोष्ठी का आयोजन

दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव को लेकर एनडीआरएफ टीम की ओर से रविवार को आइसोलेशन वॉर्ड के लिये चिन्हित होटल गढ़वाल टैरेस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये कार्यशाला एनडीआरएफ टीम के निरीक्षक के नेतृत्व में कोरोना को लेकर आयोजित की गई, जिसमें लोगों को इस वायरस के लक्षण और इससे बचाव की जानकारी दी गई.

इस दौरान लोगों को बताया गया कि सांस लेने में तकलीफ, खांसी या फिर गले का दर्द इस बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. बताया जा रहा है, कि कोरोना का शिकार ज्यादातर उम्रदराज लोग हो रहे हैं. खासकर वो, जो पहले से ही पार्किंसन या डायबिटिज जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः उत्तरकाशी सीमा की गई सील, अब टिहरी के लंबगांव में 'NO ENTERY'

वहीं, मसूरी गढ़वाल टैरेस होटल के प्रबंधक प्रेम सिंह कंडारी ने बताया कि एसडीआएफ की टीम की ओर से लगातार फैल रही कोरोना महामारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को इस महामारी से बचने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. उन्होने बताया की विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रभावित देशों के लोगों को पहले से एहतियात बरतने के निर्देश दे चुका है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.