ETV Bharat / state

NCC कैडेट भी बने 'कोरोना वॉरियर', पुलिस की कर रहे मदद - एनसीसी कैडेट

विकासनगर में पुलिस के साथ अब एनसीसी कैडेट्स भी लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की एनसीसी यूनिट के 60 कैडेट्स बाजार में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों की निगरानी कर रहे हैं.

NCC Cadets during lockdown
लॉकडाउन का पालन करा रहे एनसीसी कैडेट्स.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:46 PM IST

विकासनगर: प्रदेश में कोरोना को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. विकासनगर में पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट्स भी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की एनसीसी यूनिट के 60 कैडेट्स बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रहे हैं.

लॉकडाउन का पालन करा रहे एनसीसी कैडेट्स.

विकासनगर में स्कूल-कॉलेजों के सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस के साथ लॉकडाउन में व्यवस्था बनाने का जिम्मा संभाल लिया है. पुलिस के साथ व्यवस्थाओं में जुटे एनसीसी कैडेट्स विकासनगर के हरबर्टपुर, बाढ़वाला, विकासनगर, बाबूगढ़ चौराहों पर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: बनभूलपुरा कर्फ्यू पर ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

किराना स्टोर पर 100 मीटर की दूरी पर एनसीसी कैडेट्स लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों से बेवजह घरों से न निकलने की अपील भी की जा रही है.

विकासनगर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि पुलिस कप्तान की तरफ से एनसीसी कैडेटों की व्यवस्था की गई है. हमें 60 कैडेट्स दिए गए हैं. एनसीसी कैडेट्स क्षेत्र के हरबर्टपुर, बाबूगढ़ चुंगी, विकासनगर, बाढ़वाला, कालसी आदि चौराहों पर तैनात हैं. इसके अलावा किराना स्टोर पर प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर एरिया बांटे गए हैं, जहां ये कैडेट्स लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करेंगे.

विकासनगर: प्रदेश में कोरोना को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. विकासनगर में पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट्स भी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की एनसीसी यूनिट के 60 कैडेट्स बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रहे हैं.

लॉकडाउन का पालन करा रहे एनसीसी कैडेट्स.

विकासनगर में स्कूल-कॉलेजों के सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस के साथ लॉकडाउन में व्यवस्था बनाने का जिम्मा संभाल लिया है. पुलिस के साथ व्यवस्थाओं में जुटे एनसीसी कैडेट्स विकासनगर के हरबर्टपुर, बाढ़वाला, विकासनगर, बाबूगढ़ चौराहों पर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: बनभूलपुरा कर्फ्यू पर ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

किराना स्टोर पर 100 मीटर की दूरी पर एनसीसी कैडेट्स लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों से बेवजह घरों से न निकलने की अपील भी की जा रही है.

विकासनगर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि पुलिस कप्तान की तरफ से एनसीसी कैडेटों की व्यवस्था की गई है. हमें 60 कैडेट्स दिए गए हैं. एनसीसी कैडेट्स क्षेत्र के हरबर्टपुर, बाबूगढ़ चुंगी, विकासनगर, बाढ़वाला, कालसी आदि चौराहों पर तैनात हैं. इसके अलावा किराना स्टोर पर प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर एरिया बांटे गए हैं, जहां ये कैडेट्स लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करेंगे.

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.