ऋषिकेश: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक आरोपी को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. एनसीबी टीम ने आरोपी के पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद की है. गौरतलब है कि आरोपी को रायवाला क्षेत्र में पकड़ा गया है. इससे पहले भी 3 आरोपियों को इसी क्षेत्र से हेरोइन के साथ एनसीबी टीम ने गिरफ्तार किया था.
एनसीबी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवानंद के बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बरेली से देहरादून हेरोइन लायी जा रही है. जिसके बाद टीम ने अज्ञात नशा तस्कर की धरपकड़ के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रायवाला क्षेत्र में नेपाली फार्म के समीप से एक शख्स को अरेस्ट किया गया. तलाशी में आरोपी के पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. आरोपी की पहचान चरण सिंह निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: बैंक में काम करने वाले शख्स ने ATM से की लाखों की चोरी, जुए की लत ने बनाया चोर
एनसीबी असिस्टेंट डायरेक्टर देवानंद ने बताया कि आरोपी पहले भी हेरोइन तस्करी में पकड़ा जा चुका है. फिलहाल टीम देहरादून में जिस व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई की जानी थी, उसकी तलाश में जुटी है. विभागीय टीम प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. बता दें कि रायवाला क्षेत्र में ही एनसीबी ने 3 लोगों को कुछ वक्त पहले 155 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था.