ऋषिकेश: उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की आज पुण्यतिथि है. जिसके चलते तीर्थनगरी ऋषिकेश में कई दशक पुराने नटराज चौक का नाम बदलकर इंद्रमणि बडोनी चौक रख दिया गया है. साथ ही वहां पर इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम में नगर निगम मेयर सहित शहर के हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान गढ़वाली मंगल गीत भी गाये गए. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत शिरकत करने वाले थे. लेकिन मौसम के खराब होने के कारण वे शामिल नहीं हो पाए.
पढ़ें- द हंस फाउंडेशन ने आपदा प्रभावित 560 परिवारों को बांटी सोलर लाइट
ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि उत्तराखंड के आंदोलनकारी और उत्तराखंड के गांधी कहलाए जाने वाले इंद्रमणि बडोनी का राज्य आंदोलन में विशेष योगदान दिया था. उन्होंने बताया कि इंद्रमणि बडोनी काफी समय तक ऋषिकेश रहे थे. जिस कारण यहां उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अन्य चौराहों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा.