देहरादून: यदि आपके बैंक से जुड़े कुछ कार्य लंबित हैं तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें. दरअसल, अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर सभी बैंक अधिकारी और कर्मचारी आगामी 30 और 31 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं. इसे लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से देश के सभी बैंक यूनियन के पदाधिकारियों को सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.
पढ़ें- कोटद्वार में GST टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, करोड़ों के टैक्स की हुई है चोरी
बता दें कि इससे पहले भी बैंक अधिकारी और कर्मचारी बैंकों के विलय के विरोध के साथ ही वेतनमान बढ़ाने और पुरानी पेंशन नीति बहाल करने को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है.
ऐसे में नाराज बैंक कर्मचारियों का साफ शब्दों में कहना है कि यदि 30 और 31 जनवरी की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आगे वह कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. जिससे आम जनता को तो परेशानियां होगी ही, साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा.