हल्द्वानीः स्वामी विवेकानंद की जयंती को हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उत्तराखंड में भी युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया. साथ ही स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों और आदर्शों पर चलने पर जोर दिया गया. वहीं, अब हल्द्वानी के जेल चौराहे को स्वामी विवेकानंद चौराहे के नाम से जाना जाएगा.
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के जेल रोड स्थित चौराहे पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही जेल रोड चौराहे का नाम स्वामी विवेकानंद चौराहा रखने की घोषणा की. इस चौराहे पर म्यूजिकल फव्वारा, स्वामी विवेकानंद की मूर्ति और आई लव हल्द्वानी सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हल्द्वानी दौरे पर आए थे, तब उन्होंने हल्द्वानी को 20 हजार करोड़ का सौगात दिया था. जिससे हल्द्वानी की सूरत बदली जा रही है. उन्होंने कहा कि अब हल्द्वानी पुराना हल्द्वानी नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि 20 हजार करोड़ से शहर के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई गई है. जिसका डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजा जा चुका है. फरवरी महीने से इस पर काम भी शुरू हो जाएगा.
गौर हो कि हल्द्वानी के मुख्य चौराहे में शुमार जेल चौराहा की पहचान ब्रिटिश काल से होती आई है. हल्द्वानी नगर निगम ने जेल चौराहे का सौंदर्यीकरण कर वहां पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की स्थापना की है. करीब 72 लाख 28 हजार की लागत से जेल चौराहे का सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है. वहीं, हल्द्वानी नगर निगम मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि शहर के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण कर अलग-अलग नामों से पहचान दी जाएगी.
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में युवा सम्मेलन का आगाजः गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में युवा सम्मेलन का आगाज हो गया है. यह कार्यक्रम 12 दिनों तक आयोजित होगा. पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने युवाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत एक बार फिर महाशक्ति के साथ विश्व गुरु बने. आज की युवा पीढ़ी को सोच समझ कर चलने की जरूरत है. वहीं, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में बिताए पलों को याद कर युवाओं के साथ साझा किया.
देहरादून में स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों और आदर्शों पर चलने पर जोरः स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है. उन्होंने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया. स्वामी जी के 'उठो जागो और तब तक नहीं रूको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' जैसे कई वाक्य युवाओं को नई ऊर्जा से भर देते है. स्वामी विवेकानंद का जीवन हमेशा देशभक्ति, आध्यात्मिकता और कड़ी मेहनत की प्रेरणा देता है.
ये भी पढ़ेंः Patwari Paper Leak: अब पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की चर्चा, 5 दिन पहले हुआ था एग्जाम