ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए जल्द खुलेंगे चिड़ियाघर, NTCA ने दी अनुमति - permission to open zoos

प्रदेश में पर्यटकों को जल्द ही चिड़ियाघरों में जाने का मौका मिल पायेगा. दरअसल, एनटीसीए ने कोविड-19 के कम होते मामलों को देखते चिड़ियाघरों को खोलने की अनुमति दी है.

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 6:03 PM IST

देहरादून: वन्यजीवों को पास से देखने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. नेशनल टाइगर कंजरवेटर अथॉरिटी ने कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए चिड़ियाघरों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में प्रदेश में जल्द ही जू के दरवाजें पर्यटकों के लिए खुल सकतें हैं.

प्रदेश में पर्यटकों को जल्द ही चिड़ियाघरों में जाने का मौका मिल पायेगा. दरअसल, एनटीसीए ने बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए चिड़ियाघरों और सभी राष्ट्रीय पार्कों को बंद करने के आदेश दिए थे. वहीं, अब कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए चिड़ियाघर और नेचर पार्क खोलने के एनटीसीए ने राज्यों को निर्देश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क, एक की मौत

हालांकि, राज्य की जारी गाइडलाइन अनुसार 29 जून तक सभी पार्क और चिड़ियाघर बंद रहेंगे, लेकिन इसके बाद एनटीसीए की अनुमति को देखते हुए चिड़ियाघरों को खोला जा सकता हैं. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. जिस तरह से मामले कम हुए हैं, उसके बाद धीरे-धीरे सभी चिड़ियाघर और राष्ट्रीय पार्कों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही चिड़ियाघरों को खोलने के आदेश जारी किए जाएंगे.

बता दें कि कोरोना काल में उत्तराखंड के चिड़ियाघर वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कोरोना की वजह से 2020 से ही चिड़ियाघरों में पर्यटक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में चिड़ियाघर में मौजूद वन्यजीवों के खाने-पीने से लेकर मेंटेनेंस तक के लिए जू प्रशासन को काफी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, अब चिड़ियाघर खुलने की खबर से न केवल पर्यटक खुश हैं, बल्कि चिड़ियाघर प्रशासन भी इससे राहत महसूस कर रहा है.

देहरादून: वन्यजीवों को पास से देखने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. नेशनल टाइगर कंजरवेटर अथॉरिटी ने कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए चिड़ियाघरों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में प्रदेश में जल्द ही जू के दरवाजें पर्यटकों के लिए खुल सकतें हैं.

प्रदेश में पर्यटकों को जल्द ही चिड़ियाघरों में जाने का मौका मिल पायेगा. दरअसल, एनटीसीए ने बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए चिड़ियाघरों और सभी राष्ट्रीय पार्कों को बंद करने के आदेश दिए थे. वहीं, अब कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए चिड़ियाघर और नेचर पार्क खोलने के एनटीसीए ने राज्यों को निर्देश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क, एक की मौत

हालांकि, राज्य की जारी गाइडलाइन अनुसार 29 जून तक सभी पार्क और चिड़ियाघर बंद रहेंगे, लेकिन इसके बाद एनटीसीए की अनुमति को देखते हुए चिड़ियाघरों को खोला जा सकता हैं. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. जिस तरह से मामले कम हुए हैं, उसके बाद धीरे-धीरे सभी चिड़ियाघर और राष्ट्रीय पार्कों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही चिड़ियाघरों को खोलने के आदेश जारी किए जाएंगे.

बता दें कि कोरोना काल में उत्तराखंड के चिड़ियाघर वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कोरोना की वजह से 2020 से ही चिड़ियाघरों में पर्यटक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में चिड़ियाघर में मौजूद वन्यजीवों के खाने-पीने से लेकर मेंटेनेंस तक के लिए जू प्रशासन को काफी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, अब चिड़ियाघर खुलने की खबर से न केवल पर्यटक खुश हैं, बल्कि चिड़ियाघर प्रशासन भी इससे राहत महसूस कर रहा है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.