मसूरी: शहर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच सम्मेलन का समापन हो गया है. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के संरक्षण सदस्य बने आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने मंच के सभी कार्यकर्ताओं से देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. इस दौरान केंद्र सरकार से कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाने की भी मांग की गई.
इस दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि धारा 370 और 35ए ने कश्मीर को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है. जिसका खामियाजा आज पूरा भारत भुगत रहा है. वहीं, जम्मू कश्मीर का विकास भी पूरी तरीके से ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए पूरा हिंदुस्तान खुला है, तो हिंदुस्तानियों के लिए भी जम्मू कश्मीर खुलना चाहिए. जिससे जम्मू कश्मीर का विकास हो सके.
पढे़ं- फूलों की घाटी में खिला हिमालयन क्वीन, जापानी पर्यटकों का लगा तांता
इस मौके पर उन्होंने कहा हिमालयन हिंद सागर राष्ट्रीय समूह का गठन किया गया है. जिसमें करीब 50 देश शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 12 से 15 अगस्त तक सभी मोहल्लों और शहरों के संस्थाओं और कॉलेजों में जाकर तिरंगा फहराया जाएगा. साथ ही उन शहीदों को भी याद किया जाएगा, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. इस धारा को लेकर सरकार को जल्द कदम उठाना चाहिए.
इंद्रेश कुमार ने तीन तलाक के मामले में कहा कि हलाला और तीन तलाक गैर इस्लामिक परंपरा है. इस परंपरा का इस्लाम में गुनाह माना गया है. यह परंपरा नारी के प्रति बड़ा अत्याचार और अपराध है. इसका कोई भी धार्मिक स्थान नहीं है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम महिलाओं के लिए सुलह केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिसमें विवाद होने पर पति-पत्नी में सुलह करवा कर घर बचाया जा सके. वहीं, महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उनको उनके पैरों पर खड़ा किया जा रहा है. जिससे उनके भीतर के आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सके.
इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि सम्मेलन में देश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, केंद्र द्वारा देश विरोधी गतिविधियां करने वाले लोगों को लेकर भी चर्चा की गई. जिससे उनको सबक सिखाया जा सके. उन्होंने बताया कहा कि धारा 370 और 35ए देश के लिए नासूर है और उसको हटाना बहुत जरूरी है.