देहरादून: सूबे के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को विधानसभा में विभागिय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खिलाड़ियों के हितों के साथ-साथ प्रदेश में खेल की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
इस दौरान मंत्री पांडेय ने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी देगी. विशेषकर कमजोर वर्ग के उन खिलाड़ियों को जिनके पास खेलों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.
पढ़ें- मेट्रो को लेकर मदन कौशिक की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सरकारी विभागों में प्रदेश के मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए नई नियमावली बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस संबंध में इस महीने के आखिर में एक बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में प्रदेश की सभी खेल एसोसिएशनों, सभी खेलों के कोच, पूर्व नेशनल खिलाड़ी और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों बुलाया जाएगा. ताकि उनके अनुभवों का लाभ लिया जा सके.