ETV Bharat / state

उत्तराखंड: राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों में 15 मई तक सैलानियों की एंट्री बंद - देहरादून न्यूज

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इन्हें 15 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

zoo
zoo
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:26 AM IST

Updated : May 1, 2021, 10:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने भी अब राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों को संक्रमण से बचाने के लिए 15 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में कई राष्ट्रीय पार्क हैं. जहां पर सैलानी वन्यजीवों के साथ ही पर्यावरण का आनंद लेने पहुंचते हैं. चिड़ियाघरों में भी पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करते हैं. लेकिन अब कोरोना संक्रमण से चिड़ियाघरों को बचाने के लिए एनटीसीए की ओर से इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया है. एनटीसीए के आदेशों के अनुसार राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट पार्क में भी पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. एनटीसीए की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड वन्य जीव प्रतिपालक की तरफ से भी इन आदेशों के क्रम में राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों को अगले आदेशों तक बंद करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें: निरंजनी अखाड़े के दो संतों का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

एनटीसीए ने संभावना जताई है कि पर्यटकों के क्षेत्रों में जाने से न केवल यहां के स्टाफ बल्कि वन्यजीवों में भी संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसी संभावना को देखते हुए फिलहाल मौजूदा हालातों में पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए कहा गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने भी अब राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों को संक्रमण से बचाने के लिए 15 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में कई राष्ट्रीय पार्क हैं. जहां पर सैलानी वन्यजीवों के साथ ही पर्यावरण का आनंद लेने पहुंचते हैं. चिड़ियाघरों में भी पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करते हैं. लेकिन अब कोरोना संक्रमण से चिड़ियाघरों को बचाने के लिए एनटीसीए की ओर से इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया है. एनटीसीए के आदेशों के अनुसार राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट पार्क में भी पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. एनटीसीए की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड वन्य जीव प्रतिपालक की तरफ से भी इन आदेशों के क्रम में राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों को अगले आदेशों तक बंद करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें: निरंजनी अखाड़े के दो संतों का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

एनटीसीए ने संभावना जताई है कि पर्यटकों के क्षेत्रों में जाने से न केवल यहां के स्टाफ बल्कि वन्यजीवों में भी संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसी संभावना को देखते हुए फिलहाल मौजूदा हालातों में पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए कहा गया है.

Last Updated : May 1, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.