मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सड़क किनारे लोगों द्वारा अस्थाई और स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण पर नेशनल हाईवे विभाग ने कार्रवाई की. राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता खुशवंत शर्मा के नेतृत्व में एनएच विभाग, पालिका कर्मचारी, पुलिस फोर्स के साथ मसूरी अकादमी कैंपटी रोड वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और आस-पास के अतिक्रमण को हटाया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सहायक अभियंता खुशवंत शर्मा ने कहा कि मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल के निर्देशों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि पहले चरण में मसूरी अकादमी कैंपटी रोड में कार्रवाई की गई है. वाल्मीकि मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर दुकानें लगाई गई थी. खुशवंत शर्मा के मुताबिक, अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण छोड़ने के लिए भी कहा गया था, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री हाईवे निर्माण कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, करना पड़ रहा घंटों इंतजार
इसके बाद विभाग को अतिक्रमण हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कई जगह पर काफी बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया गया है. जिसको लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है और जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों के किनारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मसूरी पुलिस की कार्रवाई: मसूरी पुलिस द्वारा नो पार्किंग जोन और सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों का पुलिस ने चालान किया और उन्हें सीज किया. पुलिस के द्वारा अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया है. वहीं, पुलिस ने टैक्सी-स्कूटी संचालकों को निर्देश दिया है कि वह लाइसेंस में दर्शाय गए जगहों से अपने वाहनों का संचालन करें.