देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) को लेकर काफी लंबे समय से शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा था. शिक्षा नीति को लेकर आंगनबाड़ी स्तर पर राज्य शिक्षा विभाग नीति लागू कर चुका है. वहीं अब उच्च शिक्षा (higher education in Uttarakhand) में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी की जा रही है.
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों को जल्द ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लाभ मिलने जा रहा है, जी हां प्रदेश सरकार जल्द ही उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की तरफ प्रयासों में जुट गई है. खास बात यह है कि इसको लेकर इसी महीने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के उत्तराखंड दौरे के दौरान बातचीत होने जा रही है.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जल्द उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर मंथन होगा और इस दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का काम किया जाएगा.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में विभाग की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर काम किया जा रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्रीय शिक्षा मंत्री उत्तराखंड में मौजूद रहने के दौरान इसी महीने इसे लागू करने की कोशिश की जाएगी.