देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) से बुधवार को राजभवन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर राज्यपाल ने महिला आयोग की अध्यक्ष से महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की.
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं परिवर्तन की क्रांति लाने में सक्षम हैं. यहां की महिला परिवार का सबसे सशक्त सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि स्वयं भी जनपदों के भ्रमण के दौरान महिला समूहों के कार्य को देखा है, जिससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं.
पढ़ें- एसिड अटैक पीड़ित गुलनाज का संघर्ष बना देश की सर्वाइवर के लिए मिसाल, सरकार को देने होंने 35 लाख
राज्यपाल ने अध्यक्ष से कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सही मार्केट और उनके पैकेजिंग, ब्रांडिंग में सहायता करें. उन्होंने कहा कि आयोग स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों में वैल्यू एडिशन और उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण आदि में भी मदद करें.
अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निपटारे के अलावा समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने राज्यपाल को आश्वासन दिया की आयोग उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों में सहयोग करेगा. इस दौरान उन्होंने आयोग द्वारा किये जा रहे अन्य गतिविधियों की जानकारी भी राज्यपाल को दी.
अजय राय मामले पर भी बोलीं: वहीं, कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने उनके पेशे को निशाना बनाया, जो गलत है. उन्हें लिखित माफीनामा पेश करना चाहिए. हमने उन्हें 28 दिसंबर को आयोग के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है.