देहरादून: राजधानी के लैंसडौन चौक में बजरंग दल ने एक निजी चैनल में प्रसारित बिग बॉस नामक कार्यक्रम में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के होस्ट और एक्टर सलमान खान और बिग बॉस कार्यक्रम का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपना विरोध दर्ज कराया.
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि बिग बॉस में जिस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के लिए अश्लीलता फैलाई जा रही है. उससे देश की संस्कृति को आघात पहुंच रहा है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल पूरे भारतवर्ष में इसका पुरजोर विरोध करता है
ये भी पढ़ें: .बीजेपी में भितरघातियों पर सख्तीः महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष समेत 4 कार्यकर्ता को निकाला बाहर
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नेए ऐसे कार्यक्रमों पर जल्द से जल्द रोक लगाने की अपील की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अश्लीलता फैलाने वाले ऐसे कार्यक्रम चलते रहे तो राष्ट्रीय बजरंग दल आगामी भविष्य में उग्र प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराएगा.