ETV Bharat / state

बीजेपी नेता नरेश बंसल ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, निर्विरोध हुआ चुनाव

उत्तराखंड में राज्यसभा की खाली सीट पर भाजपा नेता नरेश बंसल ने आज राज्यसभा में सदस्यता शपथ ली.

Naresh Bansal took oath of Rajya Sabha member
नरेश बंसल ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने आज राज्यसभा में सदस्यता शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की.

शपथ ग्रहण के लिये नरेश बंसल रविवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे. रवाना होने से पहले उन्होंने राज्य के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात की थी.

इससे पहले बीते 2 नवंबर को उत्तराखंड में राज्यसभा की खाली सीट पर भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये थे. बंसल से पहले राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस के राजबब्बर थे, उनका कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो गया है.

पढ़ें-किच्छा में पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ, देरी को लेकर कांग्रेस ने बोला हल्ला

गौर हो कि नरेश बंसल भारतीय जनता पार्टी के बहुत सीनियर कार्यकर्ता हैं. बचपन से ही वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक में रहे हैं. महज मात्र आठ साल की उम्र में स्वयंसेवक बन गए थे. नरेश बंसल का परिवार बहुत गरीब परिवार था और वह अखबार की थैलियां बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. इसके बाद नरेश बंसल ने बैंक में नौकरी की लेकिन बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें : संगठन ही नहीं सरकार के भी पेंच कसेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, नड्डा के दौरे पर सरकार के कामों की होगी समीक्षा

नरेश बंसल 1980 से 1986 तक हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रहे. हालांकि, राज्य में लंबे समय तक बतौर प्रदेश महामंत्री अपनी सेवा दी. नवंबर 2002 से 2009 तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री के दायित्व का निर्वहन किया.

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने आज राज्यसभा में सदस्यता शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की.

शपथ ग्रहण के लिये नरेश बंसल रविवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे. रवाना होने से पहले उन्होंने राज्य के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात की थी.

इससे पहले बीते 2 नवंबर को उत्तराखंड में राज्यसभा की खाली सीट पर भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये थे. बंसल से पहले राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस के राजबब्बर थे, उनका कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो गया है.

पढ़ें-किच्छा में पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ, देरी को लेकर कांग्रेस ने बोला हल्ला

गौर हो कि नरेश बंसल भारतीय जनता पार्टी के बहुत सीनियर कार्यकर्ता हैं. बचपन से ही वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक में रहे हैं. महज मात्र आठ साल की उम्र में स्वयंसेवक बन गए थे. नरेश बंसल का परिवार बहुत गरीब परिवार था और वह अखबार की थैलियां बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. इसके बाद नरेश बंसल ने बैंक में नौकरी की लेकिन बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें : संगठन ही नहीं सरकार के भी पेंच कसेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, नड्डा के दौरे पर सरकार के कामों की होगी समीक्षा

नरेश बंसल 1980 से 1986 तक हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रहे. हालांकि, राज्य में लंबे समय तक बतौर प्रदेश महामंत्री अपनी सेवा दी. नवंबर 2002 से 2009 तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री के दायित्व का निर्वहन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.