देहरादून/अल्मोड़ा: इसी साल अस्तित्व में आए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को अपना पहला कुलपति मिल गया है. राज्य सरकार ने प्रो एनएस भंडारी को अल्मोड़ा विवि का पहला कुलपति नियुक्त किया है. सरकार की ओर से गठित कमेटी ने प्रो.नरेन्द्र सिंह भंडारी के नाम की संस्तुति भेजी थी. जिसे सरकार ने अनुमति देते हुए शासनादेश जारी कर दिया. प्रो एनएस भंडारी 3 साल के लिए कुलपति नियुक्त हुए हैं.
प्रो एनएस भंडारी रसायन विज्ञान विभाग के अध्यापक हैं. वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक भी रह चुके हैं और अल्मोड़ा विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष से लेकर भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रहे हैं. मूल रूप से नैनी सैनी पिथौरागढ़ निवासी प्रो भंडारी की प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ और मुंबई में हुई है. प्रो.भंडारी ने 1983 में पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से ही स्नातक और स्नातकोत्तर किया है. आईआईटी दिल्ली से पीएचडी के दौरान प्रो भंडारी शोध 1988 में कुमाऊं विवि में शिक्षक नियुक्त हो गए.
ये भी पढ़ें: किसानों का सुरक्षा कवच बनेगा 'दामिनी ऐप', 30 मिनट पहले देगा बिजली गिरने की जानकारी
इसके बाद कुमाऊं विवि के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में वर्ष 1988 में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवा शुरू की. वर्ष 1998 में प्रो.भंडारी एसोसिएट प्रोफेसर बने. वर्ष 2009 में वह अकार्बनिक रसायन के प्रोफेसर भी रह चुके हैं. इसके अलावा प्रो.एनएस भंडारी ने एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में विभिन्न प्रशासनिक कार्यों का दायित्व भी निभाया है. वह पूर्व में इग्नू स्टडी सेंटर के समन्वयक, उत्तराखंड सेंटर आफ क्लाइमेट चेंज के समन्वयक, कुमाऊं विवि के अकादमिक परिषद और फैकल्टी बोर्ड के सदस्य और लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. प्रो. भंडारी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र पत्रिकाओं में 42 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं.