देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज के साल 2016 के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के पहले बैच के परिणाम में नंदिनी सिंह को प्रथम स्थान मिला है. नंदिनी सिंह ने परीक्षा में 675 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
कोरोना संक्रमण के बीच हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा का परीक्षा फल जारी कर दिया है. जिसमें 2016 में स्थापित किए गए दून मेडिकल कॉलेज को अपने पहले 136 चिकित्सक मिले हैं. यह चिकित्सक कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अहम योगदान देंगे.
पढ़ें: कोरोना की मार, हाईकोर्ट बोला- श्मशान घाट बढ़ाए सरकार, गरीबों को मिले ई-कार्ड
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के साल 2016 के पहले बैच का एमबीबीएस अंतिम वर्ष का परिणाम आया है. जिसमें 136 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में दून मेडिकल कॉलेज की छात्रा नंदिनी सिंह ने 675 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पाया है. जबकि श्रेया जोशी ने 668 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान और प्रियांशी जोशी ने 638 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पाया है. उन्होंने बताया कि अधिकांश छात्र पूर्व में ही कोरोना महामारी के चलते विभिन्न अस्पतालों में सहयोग दे रहे थे. ऐसे में अब यह चिकित्सक रजिस्ट्रेशन के बाद पूर्ण रूप से सीनियर चिकित्सकों के संरक्षण में अपनी सेवाएं देंगे.