विकासनगर: महाराष्ट्र के शिरडी से चारधाम की यात्रा पर पैदल निकले नंदी बाबा डेढ महीने की यात्रा के बाद विकासनगर पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर लोगों ने नंदी बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.
यह भी पढ़ें-ट्रैफिक नियमों को लेकर हो जाएं गंभीर, नियम तोड़ते ही मोबाइल पर आ रहा ई-चालान
बता दें कि शिरडी के डीके जोशी नंदी बाबा से साथ पैदल चारधाम की यात्रा पर निकले थे. जिनका साहिया पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर डीके जोशी ने नंदी बाबा का गुणगान कर उनके महत्व पर प्रकाश डाला.
यह भी पढ़ें-किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
जोशी ने कहा कि नंदी बाबा के दर्शन करने से दुखों का नाश होता है. नंदी बाबा पूरे ब्रह्मांड में विचरण करते हैं. इसी क्रम में नंदी बाबा महाराष्ट्र से पैदल चलते हुए चारधाम की यात्रा पर निकले हैं. लोग इन्हें जगह-जगह पूजते हैं और इनसे मनोवांछित फल की कामना करते हैं.