ETV Bharat / state

शिरडी से पैदल चारधाम की यात्रा पर निकले नंदी महाराज, लोगों ने किए दर्शन - नंदी बाबा पहुंचे साहया

शिरडी के डीके जोशी नंदी बाबा से साथ पैदल चारधाम की यात्रा पर निकले थे. जिनका साहिया पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया.

लोगों ने किये नंदी बाबा के दर्शन .
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 5:16 PM IST

विकासनगर: महाराष्ट्र के शिरडी से चारधाम की यात्रा पर पैदल निकले नंदी बाबा डेढ महीने की यात्रा के बाद विकासनगर पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर लोगों ने नंदी बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.

लोगों ने किये नंदी बाबा के दर्शन .

यह भी पढ़ें-ट्रैफिक नियमों को लेकर हो जाएं गंभीर, नियम तोड़ते ही मोबाइल पर आ रहा ई-चालान

बता दें कि शिरडी के डीके जोशी नंदी बाबा से साथ पैदल चारधाम की यात्रा पर निकले थे. जिनका साहिया पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर डीके जोशी ने नंदी बाबा का गुणगान कर उनके महत्व पर प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें-किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जोशी ने कहा कि नंदी बाबा के दर्शन करने से दुखों का नाश होता है. नंदी बाबा पूरे ब्रह्मांड में विचरण करते हैं. इसी क्रम में नंदी बाबा महाराष्ट्र से पैदल चलते हुए चारधाम की यात्रा पर निकले हैं. लोग इन्हें जगह-जगह पूजते हैं और इनसे मनोवांछित फल की कामना करते हैं.

विकासनगर: महाराष्ट्र के शिरडी से चारधाम की यात्रा पर पैदल निकले नंदी बाबा डेढ महीने की यात्रा के बाद विकासनगर पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर लोगों ने नंदी बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.

लोगों ने किये नंदी बाबा के दर्शन .

यह भी पढ़ें-ट्रैफिक नियमों को लेकर हो जाएं गंभीर, नियम तोड़ते ही मोबाइल पर आ रहा ई-चालान

बता दें कि शिरडी के डीके जोशी नंदी बाबा से साथ पैदल चारधाम की यात्रा पर निकले थे. जिनका साहिया पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर डीके जोशी ने नंदी बाबा का गुणगान कर उनके महत्व पर प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें-किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जोशी ने कहा कि नंदी बाबा के दर्शन करने से दुखों का नाश होता है. नंदी बाबा पूरे ब्रह्मांड में विचरण करते हैं. इसी क्रम में नंदी बाबा महाराष्ट्र से पैदल चलते हुए चारधाम की यात्रा पर निकले हैं. लोग इन्हें जगह-जगह पूजते हैं और इनसे मनोवांछित फल की कामना करते हैं.

Intro:विकासनगर महाराष्ट्र के से चले पैदल अपने साथियों सहित नंदी बाबा के साथ डेढ़ माह की चार धाम यात्रा पर साहिया पहुंचने पर लोगों ने नंदी बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की


Body:चार धाम की यात्रा पर निकले महाराष्ट्र के शिर्डी से डीके जोशी नंदी बाबा के साथ 4 लोगों सहित डेढ़ महीने की यात्रा के दौरान साहिया पहुंचने पर लोगों ने नंदी बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की लोगों ने नंदी बाबा के पैर छुए एवं मिष्ठान खिलाया साहिया बाजार में डीके जोशी में नंदी बाबा के गुणगान का कर लोगों को नंदी बाबा की महत्वता पर प्रकाश डाला वह कहा कि शिव भोले भंडारी वाहन नंदी बाबा है नंदी बाबा के दर्शन करने से दुखों का नाश होता है नंदी बाबा पूरे ब्रह्मांड में विचरण करते हैं और महाराष्ट्र से पैदल चलते हुए चार धाम की यात्रा पर निकले हैं लोग इन्हें जगह-जगह पूछते हैं वह अपने हाथों से मिष्ठान खिलाकर मनोवांछित फल की कामना करते हैं


Conclusion:डी के जोशी बताते हैं कि महाराष्ट्र शिरडी से सिगनापुर शनि देव सहित चार धाम की डेड महीने की यात्रा पर चार साथियों सहित नंदी बाबा को लेकर निकले हैं यह नंदी बाबा चार धाम घूमता है बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री गंगोत्री लोगों को नंदी बाबा के दर्शन जगह-जगह कराते हैं लोग नंदी बाबा की पूजा करते हैं और श्रद्धालु अपने स्वेच्छा से नंदी बाबा के दर्शन करने के उपरांत उन्हें मीठा भोजन भी कराते हैं लोगों में नंदी बाबा के प्रति अपार प्रेम झलकता है
वाइट _डीके जोशी_ चार धाम पैदल यात्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.