ETV Bharat / state

शहादत को याद रखने के लिए शहीदों के नाम पर होगी देहरादून की सड़कें और चौराहे - शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट

आगामी 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर प्रस्ताव लाया जाएगा. बता दें कि किसी भी शहीद, महान व्यक्ति आदि के नाम पर सड़क, चौराहे का नाम रखने का अधिकार नगर निगम बोर्ड का होता है. इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाना होता है.

शहीदों की फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Feb 21, 2019, 3:05 PM IST

देहरादून: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और राजौरी जिले में देहरादून के तीन लाल शहीद हुए थे. इन जवानों की शहादत को याद रखने के लिए देहरादून नगर निगम शहर की सड़कों और चौराहों के नामशहीदों के नाम पर रखे जाएगे.

शहीदों के नाम पर होगी देहरादून की सड़कें

पढ़ें-आधुनिक खेती से बढ़ी गन्ने की पैदावार, चीनी मिल की रिकवरी बढ़ी

देहरादून मेयर सुनील गामा ने तय किया है कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर उनके इलाके की सड़क और चौराहे का नाम रखा जाएगा. आगामी 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर प्रस्ताव लाया जाएगा. बता दें कि किसी भी शहीद, महान व्यक्ति आदि के नाम पर सड़क, चौराहे का नाम रखने का अधिकार नगर निगम बोर्ड का होता है. इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाना होता है.

पढ़ें-रुद्रपुर में श्रमिकों को अब आसानी से मिलेगा सस्ता इलाज, ESIC अस्पताल का हुआ शुभारंभ

देहरादून के पथरी चौकका नाम बदलकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखा जाएगा. पथरी चौक के पास ही विद्या विहार में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े भाई का आवास है. इसलिए इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले पथरी चौक का नाम बदलकर शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखा जायेगा.

undefined

रजौरी IED ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट का घर नेहरू कॉलोनी के लक्ष्मी रोड चौराहा से धर्मपुर एसबीआई शाखा के बीच पड़ता है. इसलिए नेहरू कॉलोनी लक्ष्मी रोड चौराहे का नाम शहीद बिष्ट के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाएगा.

पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल का घर नेशविला रोड से डंगवाल मार्ग के बीच पड़ता है. इसीलिए डंगवाल मार्ग का नाम बदलकर शहीद विभूति शंकर ढोंडियाल मार्ग रखा जाएगा.

देहरादून: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और राजौरी जिले में देहरादून के तीन लाल शहीद हुए थे. इन जवानों की शहादत को याद रखने के लिए देहरादून नगर निगम शहर की सड़कों और चौराहों के नामशहीदों के नाम पर रखे जाएगे.

शहीदों के नाम पर होगी देहरादून की सड़कें

पढ़ें-आधुनिक खेती से बढ़ी गन्ने की पैदावार, चीनी मिल की रिकवरी बढ़ी

देहरादून मेयर सुनील गामा ने तय किया है कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर उनके इलाके की सड़क और चौराहे का नाम रखा जाएगा. आगामी 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर प्रस्ताव लाया जाएगा. बता दें कि किसी भी शहीद, महान व्यक्ति आदि के नाम पर सड़क, चौराहे का नाम रखने का अधिकार नगर निगम बोर्ड का होता है. इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाना होता है.

पढ़ें-रुद्रपुर में श्रमिकों को अब आसानी से मिलेगा सस्ता इलाज, ESIC अस्पताल का हुआ शुभारंभ

देहरादून के पथरी चौकका नाम बदलकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखा जाएगा. पथरी चौक के पास ही विद्या विहार में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े भाई का आवास है. इसलिए इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले पथरी चौक का नाम बदलकर शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखा जायेगा.

undefined

रजौरी IED ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट का घर नेहरू कॉलोनी के लक्ष्मी रोड चौराहा से धर्मपुर एसबीआई शाखा के बीच पड़ता है. इसलिए नेहरू कॉलोनी लक्ष्मी रोड चौराहे का नाम शहीद बिष्ट के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाएगा.

पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल का घर नेशविला रोड से डंगवाल मार्ग के बीच पड़ता है. इसीलिए डंगवाल मार्ग का नाम बदलकर शहीद विभूति शंकर ढोंडियाल मार्ग रखा जाएगा.

Intro:देहरादून- हाल ही में कश्मीर घाटी में देहरादून के तीन जवान शहीद हुए हैं । ऐसे में इन तीनो जवानों की शहादत को हमेशा याद रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने राजधानी की सड़कों और चौराहों को उनका नाम देने का निर्णय लिया है ।

इस संबंध में ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल और शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर उनके इलाके की सड़क और चौराहों का नाम रखा जाएगा। इसे लेकर आगामी 28 फरवरी को होने जा रही निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

बाइट- सुनील उनियाल गामा मेयर


Body:जानकारी के लिए बता दे कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का आवास देहरादून के नेहरू कॉलोनी लक्ष्मी रोड चौराहा से धरमपुर एसबीआई शाखा के बीच पड़ता है । इसलिए नेहरू कॉलोनी लक्ष्मी रोड चौराहे का नाम शहीद बिष्ट के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाएगा।




Conclusion:इसके अलावा शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल के नाम से अब देहरादून का डंगवाल मार्ग जाना जाएगा । बता दें कि मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल का आवास नेशविला रोड से डंगवाल मार्ग के बीच पड़ता है । इसीलिए आगामी बोर्ड बैठक में डंगवाल मार्ग के नाम को बदलकर शहीद मेजर ढोंडियाल के नाम पर रखने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

वहीं पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर पथरी चौक का नाम शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव आगामी 28 फरवरी को होने जा रही बोर्ड बैठक में रखा जाएगा । जानकारी के लिए बता दें कि पथरी चौक के पास ही विद्या विहार में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े भाई का आवास है । इसलिए इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले पथरी चौक का नाम बदलकर शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर होगा
Last Updated : Feb 21, 2019, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.