देहरादून: मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट को जगह मिली है. अजय भट्ट को रक्षा मंत्रालय और पर्यटन में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रिमंडल विस्तार में अजय भट्ट मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में सबसे पहले नारायण राणे को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरण जिस गति से हाल में बदले हैं, उसके हिसाब से मोदी कैबिनेट विस्तार में सांसद अजय भट्ट को जगह मिली है.
अजय भट्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वकील हैं. अभी वो नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से लोकसभा सदस्य हैं. अजय भट्ट को बीजेपी का शांत रहने वाला और सुलझा हुआ राजनेता माना जाता है. राजनीति में आने से पहले अजय भट्ट वकालत करते थे. अजय भट्ट की पत्नी भी वकील हैं. उनके चार बच्चों में से दो वकील हैं. अजय भट्ट की एक बेटी दिल्ली हाईकोर्ट में तो उनका इकलौता बेटा देहरादून में प्रैक्टिस करता है.
आज राजनीति की ऊंचाई पर पहुंचे अजय भट्ट का शुरुआती जीवन संघर्षों भरा रहा. जब छोटे थे तभी पिता का साया सिर से उठ गया था. पढ़ाई जारी रखने के लिए अजय भट्ट ने चाय की दुकान लगाई तो चूड़ी-बिंदी भी बेची. बड़े भाई के सहयोग और उनके कठिन परिश्रम से पढ़ाई जारी रही. कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से एलएलबी करने के बाद अजय भट्ट की लाइफ थोड़ा पटरी पर लौटी. कानून की पढ़ाई करने के बाद अजय भट्ट ने अल्मोड़ा में वकालत शुरू की. 1984 से 1996 तक उन्होंने वकालत की. इसी दौरान उनकी मुलाकात पुष्पा भट्ट से हुई. पुष्पा भी वकालत करती थीं. दोनों जीवन साथी बन गए.
पढ़ें: सचिवालय में पहले दिन CM ने देखी फाइलें, मामले समय से निपटाने के दिए निर्देश
1996 का साल अजय भट्ट के जीवन का निर्णायक साल था. ये वही साल था जब अजय भट्ट पूरी तरह राजनीति में उतर आए. तत्कालीन उत्तर प्रदेश में वो बीजेपी के टिकट पर रानीखेत विधासभा सीट से विधायक बन गए. उत्तराखंड बनने के बाद अंतरिम सरकार का कार्यकाल खत्म होने पर 2002 में विधानसभा चुनाव में अजय भट्ट जीत गए. 2012 में भी अजय भट्ट रानीखेत विधानसभा सीट से जीते. 2017 में जब बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला तो अजय भट्ट चुनाव हार गए. नहीं तो उन्हें ही अगला मुख्यमंत्री माना जा रहा था. इसकी भरपाई अजय भट्ट ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से जीत हासिल कर पूरी कर ली.
बताया जाता है कि उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की शुरुआत करने वाले अजय भट्ट ही थे. स्वास्थ्य मंत्री रहते उनका एक किस्सा बेहद प्रचलित है. स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने मसूरी में एक अस्पताल का दौरा किया था. अजय भट्ट ने अस्पताल में मरीजों के बिस्तर को बुरी हालात में पाया. उन्होंने उसी समय सारे बेड अस्पताल से बाहर निकाल कर वहीं पर आग लगवा दी थी. उन्होंने कहा था कि इन बेड पर अगर मरीज लेटेंगे तो उनकी हालत सुधरेगी नहीं बल्कि और बिगड़ जाएगी.
अजय भट्ट नैनीताल से सांसद हैं. उन्हें सांसद का टिकट तब मिला था जब कोश्यारी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. नैनीताल से सांसदी का चुनाव लड़ने पर उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को हराया था. इससे उनका सियासी कद और ज्यादा बढ़ गया था. आज मोदी कैबिनेट में अगर अजय भट्ट स्थान पाते हैं तो उनका सियासी कद और बढ़ जाएगा.