विकासनगर: तहसील विकासनगर के राजा वाला में प्रतिबंधित साल के अवैध पातन मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में सचिव डीएफओ कालसी, जिलाधिकारी देहरादून, एसडीम विकासनगर को नोटिस जारी कर तलब किया है.
गौर हो कि राजा वाला क्षेत्र में पिछले लंबे समय से भू माफिया द्वारा सरकारी विभागों की सांठगांठ से हरे भरे साल के जंगल के रूप में विकसित एक बड़े भूभाग पर अवैध पातन कर उजाड़ दिया गया था.
इस पर विभागीय कार्रवाई न होने के कारण विकास नगर निवासी राकेश उत्तराखंडी ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक जनहित याचिका नैनाताल हाईकोर्ट में दाखिल की थी. जिसके बारे में राकेश उत्तराखंडी ने बताया कि हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर बताते हुए सचिव डीएफओ कालसी, जिलाधिकारी देहरादून, एसडीम विकासनगर को नोटिस जारी कर तलब किया है.
पढ़ें-जल्द कैबिनेट में आएगा 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव, CM धामी से मिले मंत्री हरक
याचिकाकर्ता राकेश उत्तराखंडी ने कहा कि राजा वाला गांव में हुए अवैध पातन साजिशन हुआ है, जिसमें भू माफिया के साथ विभागीय अधिकारी भी शामिल हैं. जिन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह आशंका भी जताई है कि जिस स्थान पर हजारों की संख्या में अवैध पातान से कुछ ही दूरी पर पुरातत्व महत्व का अश्वमेघ स्थल भी है, जिसके अस्तित्व को भी खतरा है.