देहरादून: इन दिनों राष्ट्रीय कृषि विकास बैंक यानी नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जीआर चिंतला उत्तराखंड में दौरे पर हैं. आज उन्होंने उत्तराखंड सहकारिता सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लिया. जहां पर उन्होंने उत्तराखंड सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के सुझावों पर सहमति जताते हुए उत्तराखंड सहकारिता के क्षेत्र में तमाम रियायतें प्रदान की.
गुरुवार को देहरादून रिंग रोड उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा की गई सशक्तिकरण गोष्ठी में नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट नाबार्ड के चेयरमैन डॉक्टर जी आप चिंतला शिरकत की. जहां पर सहकारिता विभाग के मंत्री और तमाम फेडरेशन ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उत्तराखंड सहकारिता विभाग की ओर से मंत्री धन सिंह रावत ने पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड सहकारिता विभाग की तमाम उपलब्धियों को गिनाया.
पढ़ें- हंसी प्रहरी ने ठुकराया नौकरी का प्रस्ताव, आशियाने के लिए मेयर ने लिखा पत्र
उन्होंने नाबार्ड के सामने सहकारी बैंकों के साथ-साथ तमाम समितियों का परफॉर्मेंस रखा. साथ ही नाबार्ड से उत्तराखंड के सहकारिता विभाग को और मजबूत बनाने के लिए कुछ मांग भी की. जिसमें कई मांगों को नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी आर चिंतला ने मौके पर ही हरी झंडी दी.
पढ़ें- मौसम: उत्तराखंड में सर्द होने लगी रातें, पारे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
नाबार्ड द्वारा उत्तराखंड को दी गई तमाम सौगातों को लेकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने नाबार्ड का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नाबार्ड द्वारा बहुउद्देश्यीय सहकारिता समितियों के लिए 2 करोड़ रुपये देने में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जिसकी 120 समितियों को इसमें शामिल किया गया है. आज नाबार्ड के अध्यक्ष द्वारा इसमें 500 समितियों तक के शामिल किए जाने पर मंजूरी दे दी गई है. जिसको लेकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 24 लोगों को बड़ी राहत, HC की गिरफ्तारी पर रोक
इसके अलावा शॉर्ट टर्म लोन के लिए नाबार्ड से दिए जाने वाले 500 करोड़ को भी बढ़ाकर 750 करोड़ रुपए किया गया है. इतना है ही नहीं जनवरी तक लक्ष्य पूरा होने के बाद भी फंड बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें- ऑल वेदर रोड पर बोले तीरथ सिंह रावत, विरोधियों को दी जाएगी चुनौती
इसके अलावा सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि कल नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉं जीआर चिंतला बदरीनाथ में सहकारिता बैंक की एक शाखा का उद्घाटन करेंगे. धन सिंह रावत ने बताया कि नाबार्ड द्वारा सहकारिता विभाग के कंप्यूटराइजेशन के लिए 5 करोड़ ग्रांट के रूप में दिये गये हैं.