ETV Bharat / state

मंत्री गणेश जोशी से मिला ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, मसूरी की ट्रैफिक व्यवस्था पर उठाए सवाल - Minister Ganesh Joshi

पहाड़ों की रानी मसूरी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. वहीं एक बार फिर ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मुखर हो गया है. साथ ही पुलिस के बैरियर लगाये जाने को लेकर रोष जताया है. एसोसिएशन ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:35 AM IST

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन (Traders And Welfare Association) ने अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) से मुलाकात की. गणेश जोशी को ज्ञापन देकर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मंत्री से मसूरी के नागरिक और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाने की शिकायत की.

रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी मॉल रोड नगर पालिका के अधीन है. हाल ही में उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी अनुमति के जगह जगह संपर्क मार्गों पर बैरियर लगाने का कार्य किया गया है. नगर पालिका के बोर्ड में कोई ऐसा प्रस्ताव पारित नहीं है, जिसमें इस तरह के बैरियर जो जनता के आवागमन को बाधित करें. इसके बावजूद ये बैरियर लगाये जा रहे हैं. जिससे आम जनता के साथ पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, विरोध में मसूरी माल रोड किया जाम, पढ़ें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना चाहता है तो उसके लिए मसूरी की जनता के सुझाव के साथ नियमों का पालन करें. मसूरी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर मसूरी की बेहतरी के लिए प्लान बनाना चाहिए. उन्होंने कैबिनेट मंत्री से मसूरी के सम्पर्क मार्ग में लग रहे बैरियरों को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को पुलिस द्वारा एकाएक ट्रैफिक रोककर और किंक्रेग स्थित पार्किंग को चलाने की मंशा से समस्त पर्यटकों की गाड़ियों को रोक दिया गया. जिससे मसूरी की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का समापन, सिंगर विक्की चौहान के गानों से बढ़ी गर्मी

इस घटना से उत्तराखंड की पर्यटन नीति पर भी असर पड़ा है. मसूरी के व्यापारी खाली बैठे रहे और अधिकांश होटल और होम स्टे खाली रहे. उन्होंने कहा कि पुलिस नियमों को आम जनता पर थोप रही है, जिसका सभी लोग पुरजोर विरोध करते हैं. पुलिस द्वारा लागू की गयी वन वे व्यवस्था से भी पर्यटन अस्त-व्यस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा होता है तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा.

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन (Traders And Welfare Association) ने अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) से मुलाकात की. गणेश जोशी को ज्ञापन देकर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मंत्री से मसूरी के नागरिक और व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाने की शिकायत की.

रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी मॉल रोड नगर पालिका के अधीन है. हाल ही में उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी अनुमति के जगह जगह संपर्क मार्गों पर बैरियर लगाने का कार्य किया गया है. नगर पालिका के बोर्ड में कोई ऐसा प्रस्ताव पारित नहीं है, जिसमें इस तरह के बैरियर जो जनता के आवागमन को बाधित करें. इसके बावजूद ये बैरियर लगाये जा रहे हैं. जिससे आम जनता के साथ पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-VIP के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, विरोध में मसूरी माल रोड किया जाम, पढ़ें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना चाहता है तो उसके लिए मसूरी की जनता के सुझाव के साथ नियमों का पालन करें. मसूरी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर मसूरी की बेहतरी के लिए प्लान बनाना चाहिए. उन्होंने कैबिनेट मंत्री से मसूरी के सम्पर्क मार्ग में लग रहे बैरियरों को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को पुलिस द्वारा एकाएक ट्रैफिक रोककर और किंक्रेग स्थित पार्किंग को चलाने की मंशा से समस्त पर्यटकों की गाड़ियों को रोक दिया गया. जिससे मसूरी की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का समापन, सिंगर विक्की चौहान के गानों से बढ़ी गर्मी

इस घटना से उत्तराखंड की पर्यटन नीति पर भी असर पड़ा है. मसूरी के व्यापारी खाली बैठे रहे और अधिकांश होटल और होम स्टे खाली रहे. उन्होंने कहा कि पुलिस नियमों को आम जनता पर थोप रही है, जिसका सभी लोग पुरजोर विरोध करते हैं. पुलिस द्वारा लागू की गयी वन वे व्यवस्था से भी पर्यटन अस्त-व्यस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा होता है तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.