मसूरी: कोरोना कर्फ्यू से व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दुकानें खोलने की मांग की है. 22 जून से दुकानें खोलने की अनुमति नहीं मिली तो एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा और 22 जून को पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेगा.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कहा कि पिछले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना कर्फ्यू में लगातार बाजार बंद होने से व्यापारी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को परिवार चलाने में दिक्कत आ रही है. दुकानें बंद होने से व्यापारियों के पास बिजली-पानी व कर्मचारियों के वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार 22 जून से दुकानें खोलने की अनुमति नहीं देती है तो वे अनशन करेंगे.
पढ़ें- युवा कांग्रेस ने सादगी से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, राशन बांटा
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि व्यापारियों को हफ्ते में प्रत्येक दिन सभी दुकानें खोलने की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों के पानी-बिजली के बिल और ऋण का ब्याज माफ करें. उन्होंने सरकार से रिक्शा वालों को आर्थिक सहायता देने की अपील की.